भोपाल। गौतम नगर थाना इलाके में रहने वाली एक शिक्षिका को मोहल्ले में रहने वाले युवक ने छेड़ दिया। आरोपी ने वारदात को तब अंजाम दिया जब वह घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही थी। बदमाश ने आवाज लगाकर पीडि़ता को घर से बुलाया और हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने छेडख़ानी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की गिर तारी कर ली गई है। पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय पीडि़ता जेपी नगर में रहती है। ग्रेजुएशन के बाद वह प्रायवेट स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्य कर रही थी। लॉक डाउन के बाद से ही घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम कर रही है। उसके मोल्ले में आरोपी विजय अहिरवार उर्फ टिल्लू रहता है। बदमाश कल शाम को पीडि़ता के घर के बाहर पहुंचा और गाली-ग्लोच करते हुए फरियादिया को आवाज देकर घर के बाहर बुलाया। युवती के बाहर आते ही आरोपी ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया और साथ चलने को कहा। लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ झूमाझटकी की। मदद के लिए शोर मचाने पर आस पास में रहने वाले लोग आगे आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। युवती ने बाद में परिजनों के साथ में थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। लड़की ने पुलिस को बताया कि बदमाश बीते कई दिनों से उसे तंग कर रहा था। लगातार वह उसे नजर अंदाज कर रही थी, अब आरोीप की हरकतें बढऩे पर शिकायत दर्ज करा रही है। एफआईआर दर्ज करने के तत्काल बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे गिर तार कर लिया है।
मनचले ने महिला का रास्ता रोका, धमकाया,एफआईआर
हबीबगंज पलिस ने निजी कंपनी में नौकरी करने वाली एक महिला से रास्ता रोककर अभद्रता करने, धमकाने और छेडख़ानी का पुराना केस वापस लेने वाले युवक पर एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी युवक की फिलहाल गिर तारी नहीं हो सकी है। दरअसल 37 वर्षीय महिला का आरोप है कि सचिन नामक युवक ने उससे छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत पिछले महीने महिला थाने में दर्ज कराई गई थी। शिकायत दर्ज होने के करीब एक सप्ताह बाद पीडि़ता गौरवी सेंटर जा रही थी। इस दौरान सचिन ने उसका रास्ता रोकर केस वापस लेने की धमकी दी थी। पीडि़ता ने इसकी शिकायत हबीबगंज पुलिस से की थी, जिसकी जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved