• img-fluid

    मनचला रोज करता था पीछा, युवती ने चप्पल से की पिटाई

  • October 30, 2022

    खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में एक मनचले की सरेआम पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वारयल वीडियो में युवती मनचले को चप्पल से मारते हुए नजर आ रही है। घटना खंडवा हरसूद रोड पर नाहलदा फाटे के पास की बताई जा रही है। युवती का आरोप है कि मनचला रोज उसका पीछा करता है। जिससे वह बहुत परेशान हो गई थी। चप्पल से युवक को पिटता देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ ने भी युवक को पीटा। घटनास्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने थाने से पुलिस बुलाकर युवक को थाने भिजवा दिया।


    खंडवा में सुबह से ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती एक युवक को चप्पलों से पीटती नजर आ रही है। वायरल वीडियो के मुताबिक युवक लड़की का रोज पीछा करता था जिससे तंग आकर लड़की ने उसकी पिटाई कर दी। जब लड़की युवक की पिटाई कर रही थी उसी समय किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है जिसने वहां मौजूद लोगों के आक्रोश को ठंडा किया और पुलिस बुलाकर मनचले को थाने भिजवाया।

    मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की ने बताया कि कुछ युवक गाड़ी बदल-बदल कर रोज उसका पीछा करते हैं और उसपर भद्दे कमेंट करते हैं। इससे तंग आकर उसने आज युवक की पिटाई कर दी ताकि वह अब किसी अन्य लड़की के साथ इस तरह छेड़छाड़ ना करे। पीड़ित युवती ने बताया कि वह इसकी शिकायत पुलिस से करेगी।

    Share:

    दोड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर 15 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए असम पुलिस ने

    Sun Oct 30 , 2022
    गुवाहाटी । असम पुलिस (Assam Police) ने कार्बी आंगलोंग जिले से (From Karbi Anglong District) दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर (By Arresting Two Drug Smugglers) 15 करोड़ रुपये के (Worth Rs. 15 Crore) मादक पदार्थ (Narcotics) जब्त किए (Seized) । पुलिस को सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों की एक खेप मणिपुर से कार्बी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved