img-fluid

माना पटेल बनी Tokyo Olympics के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक

July 02, 2021

भारतीय महिला तैराक माना पटेल ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है. स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo2020) के लिए क्वालिफाई करने वाली वह पहली महिला और तीसरी भारतीय तैराक बन गईं है. माना को यूनिवर्सेलिटी कोटे के तहत ओलिंपिक में प्रवेश मिला है. 21 साल की माना 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी.

श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश के क्वालिफाई करने के बाद माना टोक्यो ओलिंपिक में देश की तीसरी तैराक होंगी. साजन प्रकाश ने 200 मीटर बटरफ्लाई और श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में क्वालिफिकेशन का ‘ए’ मार्क हासिल किया था.

‘यूनिवर्सेलिटी’ कोटा एक देश के एक पुरुष और एक महिला प्रतियोगी को ओलिंपिक में भाग लेने की अनुमति देता है, बशर्ते उस लिंग से देश के किसी अन्य तैराक ने क्वालीफाई नहीं किया हो या फिना (तैराकी की वैश्विक संस्थान) की तरफ से उसे आमंत्रण न दिया गया हो.

खेल मंत्री ने दी मुबारकबाद
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट कर माना को उनके टोक्यो जाने पर बधाई दी और लिखा, ‘बैकस्ट्रोक तैराक माना पटेल #Tokyo2020 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली महिला और तीसरी भारतीय तैराक बन गई हैं. मैं माना को बधाई देता हूं, जिन्होंने यूनिवर्सलिटी कोटा के जरिए क्वालिफाई किया. बहुत बढ़िया.’

2019 में चोट लगने के बाद इस साल माना ने की थी वापसी
माना ने ओलिंपिक्स.कॉम से कहा, ‘यह शानदार अहसास है. मैंने साथी तैराकों से ओलिंपिक के बारे में सुना है और टेलीविजन पर इन्हें देखा है, लेकिन इस बार वहां होना, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ से प्रतिस्पर्धा करने के लिए मैं रोमांचित हूं.’ इस 21 वर्षीय तैराक के टखने में 2019 में चोट लग गयी थी और उन्होंने इस साल के शुरुआत में वापसी की थी.

उन्होंने कहा, ‘महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से मुझे चोट से अच्छी तरह से उबरने में मदद मिली. लेकिन बाद में निराशा भी हाथ लगी. मुझे इतने लंबे समय तक पानी से दूर रहने की आदत नहीं है.’ इस साल उनकी पहली प्रतियोगिता अप्रैल में उज्बेकिस्तान ओपन तैराकी चैंपियनशिप थी जिसमें उन्होंने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में एक मिनट 04.47 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता था.

Share:

शादी समारोह में दर्दनाक हादसा, चिकन सूप की कढ़ाई में गिरा शेफ, पांच दिन बाद मौत

Fri Jul 2 , 2021
बगदाद: इराक (Iraq) में शादी समारोह (Wedding Party) के लिए खाना तैयार करते समय हुए एक दर्दनाक हादसे में शेफ (Chef) की मौत हो गई। पैर फिसलने के चलते शेफ गर्म चिकन सूप (Chicken Soup) की कढ़ाई में गिर गया था। उसे 70 फीसदी जली अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved