• img-fluid

    मंदिर की दानपेटी चुराने वाला गिरफ्तार

  • November 20, 2024

    • मिनी ट्रक चोरी करने का प्रयास भी किया था

    नागदा। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इसने मंदिर की दान पेटी चुराना कबूल किया है। आरोपी एक मिनी ट्रक चोरी करने का प्रयास कर रहा था। तभी मालिक ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है।



    पुलिस ने बताया कि खालिद हुसैन पिता अब्दुल मजीद निवासी पुरानी नगर पालिका का मिनी ट्रक एमपी 09 जीई 8539 नंबर घर के बाहर खड़ा था। सोमवार रात 11 बजे बदमाश मिनी ट्रक को स्टार्ट कर ले जाने लगा। वाहन के स्टार्ट होने की आवाज सुन खालिद और उसका भाई जाग गया। दोनों ने शोर मचाया तो बदमाश गाड़ी से कूदकर रेलवे लाइन की तरफ भाग गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद नागदा पुलिस ने चोर की तलाश में टीम का गठन किया। टीआई अमृतलाल गवरी ने बताया कि टीम ने बदमाश को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम राकेश पिता कैलाश घावरी निवासी ई-ब्लॉक टापरी बताया। पुलिस ने राकेश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो चोरी सहित कई अन्य प्रकरण दर्ज होना पाए गए। पुलिस ने आरोपी को सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने 6 महीने पहले 23-24 मई की रात पाडल्या रोड पिपलेश्वर महादेव मंदिर से दान पेटी चुराना कबूल किया। आरोपी को पकडऩे में एसआई सुरेश कैथवास, प्रधान आरक्षक सोमसिंह भदौरिया, दिनेश गुर्जर, विजय थापा, आरक्षक सौरभसिंह, दीपक कायस्थ का योगदान रहा।

    Share:

    मध्य प्रदेश कांग्रेस ने फिर जताया हर्ष जैन पर भरोसा, प्रदेश प्रवक्ता का अहम पद सौंपा

    Wed Nov 20 , 2024
    डेस्क। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर हर्ष जैन (Harsh Jain) को प्रदेश प्रवक्ता (State Spokesperson) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर अपने विश्वास का परिचय दिया है। हर्ष जैन, जो पूर्व में कमल नाथ (Kamalnath) की टीम में भी प्रदेश प्रवक्ता के रूप में अपनी भूमिका निभा चुके हैं, अब जीतू पटवारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved