• img-fluid

    युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाला गिरफ्तार

  • April 11, 2024

    इंदौर। युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और उसे धमकाकर उसका शोषण करने वाले को कल तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल पहुंचाया जाएगा। तुकोंगज पुलिस ने बताया कि युवती ने शिकायत की थी कि शिवशक्ति नगर का रहने वाला अमान पिता कालिम जाठू के खिलाफ रेप और ब्लेकमेल करने सहित धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि आमान युवती के घर 14 फरवरी को पहुंचा और युवती को अकेला देख उसे धमकाने लगा। उसका शोषण भी किया और फिर उस पर धर्म परिवर्तन और शादी के लिए दबाव बनाने लगा।

    पीडि़ता उससे डर गई और आरोपी उसे ब्लेकमेल करने लगा। एक दिन पीडि़ता ने पूरी घटना अपनी मौसी को बताई और कुछ लोगों की मदद से पुलिस को शिकायत करने पहुंंची। कल पुलिस ने अमान को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि युवती शादी के इवेंट मैनेजमेंट से जुड़़ी हुई है। करीब ढाई साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी। बाद में युवती ने अमान से बात करना बंद कर दी। करीब 6 माह पहले ही दोबारा आमान युवती से संपर्क में आया और उसे परेशान करने लगा। बताया जा रहा है कि आमान की हरकतों के चक्कर में युवती डिप्रेशन में आ गई।

    Share:

    डेढ़ करोड़ निजी खाते में जमा कर लिए, कम्पनी डायरेक्टरों को दी जान से मारने की धमकी, ढाई साल से फरार संघ के पूर्व पदाधिकारी को जाना पड़ा जेल

    Thu Apr 11 , 2024
    अग्रिबाण ने दो साल पहले रियल इस्टेट कारोबारियों के साथ हुई धोखाधड़ी को किया था उजागर, रात डेढ़ बजे पुलिस ने दिखाई गिरफ्तारी, गंभीर धाराएं हटाई, मगर कोर्ट से नहीं मिल सकी जमानत इंदौर, राजेश ज्वेल। धोखाधड़ी के मामले में ढाई साल पहले पलासिया थाने पर जो एफआईआर संघ के एक पूर्व पदाधिकारी राकेश दुबे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved