नई दिल्ली । क्या आपने कभी ऐसा ख्वाब देखा है कि आप अपने बिस्तर (Bed) पर आराम से लेटे हों और वो खुद-ब-खुद आपको मंजिल तक पहुंचा दे? पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नबाब शेख (Nawab Sheikh) नाम के इस ख्वाब को हकीकत में बदल दिया। जी हां! जनाब ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। उन्होंने अपने पूरे बेड को ही कार में तब्दील कर दिया और उसे लेकर सड़कों पर निकल पड़े। इस नजारे को देख लोग हैरान हैं, उनका कहना है यह सिर्फ भारत (India) में ही मुमकिन है।
इस ‘बेड-कार’ का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 64 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पूरा डबल बेड – गद्दा, चादर, तकिया और सब कुछ सजा हुआ है, वह आराम से सड़क पर चल रहा है। नीचे चार पहियों की फिटिंग की गई है और अंदर स्टोरेज बॉक्स में बैठा है।
नबाब इस बिस्तरनुमा गाड़ी को स्टेयरिंग से चला रहे हैं और उनके इर्द-गिर्द चलने वाले बाइकर तो वीडियो बनाने में ही मशगूल नजर आते हैं। सड़क पर ये नजारा ऐसा था जैसे कोई फिल्म का सीन हो रहा हो। लोगों की नजरों में तो मानो जादू हो गया हो। इस अनोखी सवारी को देखकर लोग दंग रह गए हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर जबरदस्त मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इंडिया बिगिनर्स के लिए नहीं है।” वहीं दूसरे ने कहा, “ये है असली देसी जुगाड़ का टैलेंट।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved