• img-fluid

    शख्स ने मेट्रो स्टेशनों का दौरा करके एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

  • November 21, 2022

    नई दिल्ली: मेट्रो (Metro) की सबसे खास बात ये है कि इससे सफर काफी आसान और सुविधाजनक (easy and convenient) बन जाता है और लोगों को सड़कों की भीड़-भाड़ और जाम से मुक्ति मिल जाती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इससे भी वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) बनाया जा सकता है? जी हां, एक शख्स ने मेट्रो स्टेशनों का दौरा करके एक नया और अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है और अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में दर्ज करा लिया है.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स का नाम लुकास वॉल है और वह एक ट्रैवल ब्लॉगर है. उसने बेहद ही कम समय में अमेरिका के वाशिंगटन डीसी के सभी मेट्रो स्टेशनों को नाप दिया. लुकास वॉल ने कुल 97 मेट्रो स्टेशनों का दौरा किया और इसके लिए उसने कुल 8 घंटे 54 मिनट का समय लिया. उसने मौजूदा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने और अमेरिका के दूसरे सबसे व्यस्त रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसा किया.


    वैसे पहले यह अनोखा रिकॉर्ड स्कॉट बेनेट नामक शख्स के नाम दर्ज था. उसने दिसंबर 2019 में 7 घंटे 59 मिनट में कुल 91 मेट्रो स्टेशनों का दौरा किया था. हालांकि समय के मामले में लुकास स्कॉट बेनेट से लगभग एक घंटे कम हैं, लेकिन उनका रिकॉर्ड एक नया रिकॉर्ड है. दरअसल, स्कॉट की तुलना में लुकास वॉल का रिकॉर्ड नया इसलिए है, क्योंकि दिसंबर 2019 के बाद से अब तक कुल 6 नए मेट्रो स्टेशन जोड़े गए हैं और ये नए स्टेशन ही लुकास के रिकॉर्ड को नया बनाते हैं.

    Share:

    नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड छठी बार जीता एटीपी फाइनल्स का खिताब

    Tue Nov 22 , 2022
    ट्यूरिन। सर्बिया के टेनिस स्टार (Serbia’s tennis star) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रिकॉर्ड छठी बार एटीपी फाइनल्स का खिताब (Record sixth ATP Finals title win) जीत लिया है। जोकोविच ने खिताबी मुकाबले में नॉर्वे के कैस्पर रूड को शिकस्त दी। जोकोविच ने रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में रूड को 7-5, 6-3 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved