• img-fluid

    NCP शरद गुट को ‘तुरुही बजाता हुआ व्यक्ति’ नया चुनाव चिन्ह आवंटित

  • February 23, 2024

    मुंबई (Mumbai)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के शरद पवार गुट (Sharad Pawar faction) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने नया चुनाव निशान (new election symbol) दे दिया है। शरद गुट को ‘तुरुही बजाता हुआ व्यक्ति’ (‘Man playing trumpet’) चुनाव निशान आवंटित (election symbol allotted) किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने अजित पवार (Ajit Pawar) की बगावत के बाद असली पार्टी का फैसला उनके पक्ष में किया था, जिसके चलते शरद गुट को नया चुनाव निशान देना पड़ा है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी आयोग को जल्द से जल्द नया सिंबल देने का निर्देश दिया था।


    मराठी में इसे ‘तुतरी’ भी बोलते हैं। नया चुनाव चिह्न मिलने पर एनसीपी शरदचंद्र पवार ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है। पार्टी के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, हमारे उम्मीदवार आगामी लोकसभा चुनाव में इसी चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे। पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, महाराष्ट्र के आदर्श, फुले, शाहू, अम्बेडकर, छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रगतिशील विचारों के साथ यह ‘तुतरी’ शरद पवार के साथ दिल्ली के सिंहासन को हिलाने के लिए एक बार फिर से बिगुल बजाने के लिए तैयार है।

    बता दें कि 6 फरवरी को चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को असली एनसीपी करार दिया था। चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और चिह्न ‘घड़ी’ अजित पवार गुट को सौंप दिया था।

    Share:

    घरेलू क्रिकेट छोड़कर IPL की तैयारी में जुटे खिलाड़ियों पर इरफान पठान ने साधा निशाना, ट्वीट करके पूछा ये सवाल

    Fri Feb 23 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारतीय क्रिकेटर्स (indian cricketers)के बीच एक नया चलन देखने को मिला है। कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम (players indian team)से बाहर चल रहे हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट (domestic cricket)में खेलने के बजाए आईपीएल के आगामी सीजन (upcoming season)की तैयारी में लगे हुए हैं। कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं लेकिन लगातार प्रैक्टिस सेशन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved