नई दिल्ली। यह दुनिया अजब-गजब वाकयों से भरी पड़ी है। कई बार हमारे साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिस पर हम खुद ही यकीन नहीं कर पाते हैं तो भला दुनिया कैसे करेगी। अब तक आपने ऐसे कई मामले सुने होंगे, जिनमें ऑनलाइन (Online Shopping) महंगा फोन ऑर्डर करने पर लोगों को पैकेट में पत्थर मिले हैं। लेकिन इंग्लैंड (England) की ये खबर तो बिल्कुल अलग है। यहां एक शख्स को बिना ऑर्डर प्लेस किए महंगा फोन (Phone) दिया गया है। इस अजीबोगरीब मामले (Weird) के बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
सेब के बदले मिला iPhone
इंग्लैंड (England) में रहने वाले निक जेम्स (Nick James) नामक शख्स ने लोकल सुपरमार्केट (Local Supermarket) Tesco से सेब (Apple) ऑर्डर किए थे। लेकिन जब उसे ऑर्डर मिला और उसे खोलने पर सेब की जगह उसमें से iPhone निकला तो निक बिल्कुल शॉक्ड रह गए। इसमें निक और कंपनी, दोनों की ही कोई गलती नहीं थी। निक जेम्स ने ट्वीट (Tweet) कर इस घटना की जानकारी देते हुए कंपनी को धन्यवाद कहा है।
A big thanks this week to @Tesco & @tescomobile. On Wednesday evening we went to pick up our click and collect order and had a little surprise in there – an Apple iPhone SE. Apparently we ordered apples and randomly got an apple iphone! Made my sons week! 😁 #tesco #substitute pic.twitter.com/Mo8rZoAUwD
— Nick James (@TreedomTW1) April 10, 2021
कंपनी ने चलाया था प्रमोशन
दरअसल, कंपनी ने ‘सुपर सब्सटिट्यूट’ प्रमोशन (Super Substitute Promotion) चलाया था। इसके तहत सामान ऑर्डर करने वाले कुछ लोगों को कंपनी की तरफ से महंगे मोबाइल गिफ्ट (Mobile Gift) किए जा रहे थे। निक जेम्स उन्हीं लकी लोगों में से एक थे। निक जेम्स को गिफ्ट में iPhone SE दिया गया है। इस फोन की कीमत (iPhone Cost) करीब 29 हजार रुपए से भी ज्यादा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved