img-fluid

शख्स ने 3 दिन तक की खुदाई, घर के पीछे छुपा मिला ‘दूसरी दुनिया’ का रास्ता

May 15, 2024

डेस्क: दुनियाभर में कई ऐसे रहस्य हैं, जिनसे हम अनजान हैं. आए दिन इनसे जुड़े खुलासे होते रहते हैं. कहीं पर आर्कियोलॉजिस्ट को हजारों साल पुराना शहर और लोगों के अवशेष मिलते हैं, तो कहीं पर खजाना हाथ लग जाता है. सोशल मीडिया पर तो इस तरह के वीडियो भरे पड़े हैं. छोटे-छोटे मेटल डिटेक्टर से लोग खजाना खोजने का दावा करते हैं. लेकिन एक शख्स ने अपने घर के पीछे पूरा का पूरा गुफा ढूंढ निकाला. 3 दिन की खुदाई के बाद जब उसे गुफा का द्वार दिखा तो वो भी हैरान रह गया. गुफा के अंदर झांकने पर ऐसा लग रहा था मानो वो दूसरी दुनिया में जाने का रास्ता है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटे से पहाड़ के नीचे एक बड़ा सा होल दिखाई दे रहा है. वहां पर जमीन की 3 दिन तक खुदाई करने वाले मैट इरी (Matt Eary) खड़े हैं, जबकि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाले ट्विन ब्रदर्स जेम्स और एडवर्ड भी मौजूद हैं. तीनों इस छोटे से रास्ते से अंदर जाते हैं. वहां का नजारा देख आपकी भी आंखें चौंधिया जाएंगी. ऐसा लगता है मानो आप किसी दूसरी दुनिया में चले आए हों. पथरीले रास्ते से गुजरने के दौरान कई हैरान करने वाले नजारे भी दिखाई देते हैं. एक जगह पर तो ऐसा लगता है मानो ऊपर में कोई बड़ा सा पक्षी या ड्रैगन बैठा हो.


इतना ही नहीं, अंदर जाने के दौरान बेहद संकरे रास्ते हैं. लेकिन ये तीनों उधर से गुजरते हैं. जैसे-जैसे आगे बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नई-नई चीजें दिखती जा रही हैं. कहीं ऊंचा टिला नजर आ रहा है तो कहीं जमीन के नीचे पानी बहता हुआ दिख रहा है. ऐसा लगता है मानो गुफा के अंदर से कोई छोटी नदी बहती हो. उसमें एक शख्स कूद भी जाता है. लेकिन इससे आगे एक और हैरान करने वाला नजारा दिखाई देता है. अंदर में झरना गिर रहा है, जिससे पत्थर भी घिस गए हैं. पानी भी बेहद साफ है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Share:

कांग्रेस के बिना भी मतदान की बाजी में सभी रहे बाजीगर

Wed May 15 , 2024
कहीं सक्रियता नजर आई तो कहीं नीरसता… मतदान का एक विश्लेषण भाजपा में आए कांग्रेसी परिदृश्य से रहे नदारद… इंदौर। संजीव मालवीय इंदौर (Indore) बाजी मार गया… बिना कांग्रेस (without Congress) प्रत्याशी के हुए चुनाव (Election) में संगठन (Organization) और संघ (union) के साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Minister Kailash Vijayvargiya) की मेहनत का परिणाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved