img-fluid

10 मिनट में 1.5 लीटर कोका कोला पी गया शख्स, 6 घंटे बाद पेट का हुआ खौफनाक अंजाम

September 25, 2021

डेस्क: क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें कोल्डड्रिंक (Effects Of Cold drinks) पीना काफी पसंद है? दुनिया में, खासकर ब्रिटेन में लोगों की डेली डायट में कोल्ड ड्रिंक शामिल है. कई लोग हर दिन कई लीटर कोल्ड ड्रिंक गटक जाते हैं. लेकिन हाल ही में चीन (China) से सामने आई एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. यहां रहने वाले एक शख्स की मौत इसी कोल्ड ड्रिंक की वजह से हो गई. बताया जा रहा है कि लड़के ने मात्र 10 मिनट के अंदर डेढ़ लीटर कोका कोला (Man Drinks 1.5 Liter Coca Cola) पी ली थी. इस वजह से उसकी बॉडी में काफी गैस बन गया और उसकी मौत हो गई.

चीन के लोकल मीडिया (China Local Media) में छपी खबर के मुताबिक़, यहां रहने वाले एक आदमी की मौत कोल्डड्रिंक पीने से हो गई. इस शख्स ने 10 मिनट के अंदर डेढ़ लीटर कोक पी (Man Drinks 1.5 Liter Coca Cola) ली थी. उसे काफी गर्मी लग रही थी इस कारण उसने कोक की डेढ़ लीटर की बोतल खरीदी और उसे पी गया. जिससे बॉडी के अंदर गैस बना और उसकी मौत हो गई. 22 साल के इस अनाम शख्स कोबीजिंग के चाओयांग अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. कोल्ड्रिंक पीने के 6 घंटे के अंदर ही उसका खौफनाक अंजाम हो गया.


ऐसी हालत में हुआ एडमिट
बताया जा रहा है कि चीन में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इस कारण शख्स ने डेढ़ लीटर कोका कोला की बोतल खरीदी और उसे गटक गया. इसके बाद अचानक उसकी दिल की धड़कन बढ़ गई और उसका ब्लड प्रेशर लो हो गया. उसकी सांस भी तेज हो गई. पेट में काफी दर्द के कारण उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया. जहां 18 घंटे के अंदर उसकी मौत हो गई. डॉक्टर्स का कहना है कि पेट में गैस बनने के कारण उसकी जान चली गई.

पेट का हुआ था खौफनाक हाल
क्लिनिक एंड रिसर्च इन हेप्टोलॉजी एंड गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, जल्दी-जल्दी कोल्ड ड्रिंक पीने की वजह से उसके इंटेस्टाइन में गैस बन गया था. साथ ही पेट की नली में भी गैस घुस गया था. इसके कारण उसके लिवर मिन ऑक्सीजन का सप्लाई नहीं हो पाया. जिसके कारण लिवर में शॉक लगा और शख्स की जान चली गई. मात्र 18 घंटे में ही शख्स की मौत हो गई. हालांकि, डेली मेल को दिए इंटरव्यू में लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज के प्रोफ़ेसर नाथन देवीएस के मुताबिक़, ऐसा पॉसिबल नहीं है. डेढ़ लीटर कोका कोला पीने से किसी की मौत हो जाए ऐसा पॉसिबल नहीं है.

Share:

MP के इन 8 जिलों में हो सकती है तेज बारिश, अलर्ट जारी

Sat Sep 25 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके प्रभाव से आगे अभी कुछ दिन लगातार रुक-रुक कर वर्षा होती रहेगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य के आठ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 11 जिलों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved