img-fluid

69.40 लाख रुपये का सोना चप्पल में छिपाकर ले जा रहा एक व्यक्ति बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

March 15, 2023


नई दिल्ली । सीमा शुल्क अधिकारी (Customs Officer) ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर (At Bengaluru Airport) एक व्यक्ति (A Man) को गिरफ्तार किया (Arrested), जो 69.40 लाख रुपये का (worth Rs. 69.40 lakh) सोना (Gold) चप्पल में छिपाकर (Hidden in Slippers) ले जा रहा था (Was Carrying) । सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12 मार्च को इंडिगो की उड़ान से बैंकॉक से बेंगलुरू पहुंचे आरोपी को अधिकारियों ने रोक लिया।


अधिकारी ने कहा, यात्रा के उद्देश्य के बारे में पूछने पर यात्री ने कहा कि वह चिकित्सा के उद्देश्य से यात्रा कर रहा था। हालांकि, यात्री वैध चिकित्सा दस्तावेज प्रदान करने में असमर्थ रहा, जिससे अधिकारियों को संदेह हुआ।

सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध यात्री की गहन जांच की गई। शरीर की जांच और उसके बैग और चप्पलों की स्कैनिंग करने पर पता चला कि यात्रा के दौरान उसने जो चप्पल पहन रखी थी, उसमें सोने के कटे हुए टुकड़े थे।

अधिकारी ने कहा, चप्पलें काटकर खोली गईं और कुल 1.2 किलोग्राम सोने के चार टुकड़े जब्त किए गए, जिसकी कीमत 69.40 लाख रुपये थी। आगे की जांच चल रही है।

Share:

गाइडलाइन में 5.38 प्रतिशत औसत वृद्धि प्रस्तावित

Wed Mar 15 , 2023
इंदौर (Indore News)। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Collector Ilaiyaraaja T) की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय (collector office) के सभाकक्ष में गाईडलाईन वर्ष 2023-24 हेतु जिला मूल्यांकन समिति (District Evaluation Committee) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मार्गदर्शिका वर्ष 2023-24 हेतु अचल संपत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण सहित अन्य प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। गाईडलाईन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved