डेस्क: लंदन में एक व्यक्ति ने कई लोगों पर तलवार से हमला किया. हमले में दो पुलिस अधिकारियों समेत कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामले में एक 36 वर्षीय व्यक्ति को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है और वह हिरासत में है. व्यक्ति ने मंगलवार को पूर्वी लंदन के हैनॉल्ट समुदाय में तलवार लहराकर लोगों और दो पुलिस अधिकारियों पर हमला किया था. इससे पहले उसने अपनी कार एक घर में घुसा दी थी. यह घटना पूर्वी लंदन में ट्यूब स्टेशन की है.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बयान में बताया कि इस घटना को आतंक से संबंधित नहीं माना जा रहा है. साथ ही कहा कि हमले में घायल पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि वर्तमान में कितने लोग घायल हैं इस बात की अभी जानकारी नहीं है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि उन्हें आज सुबह 7 बजे से कुछ देर पहले घटना की सूचना मिली. हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस बचाव दल और कई एम्बुलेंस सहित घटनास्थल पर पहुंची.
ब्रिटिश गृह सचिव जेम्स क्लेवरली ने कहा कि उन्हें घटना पर “नियमित रूप से” अपडेट किया जा रहा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मुझे आज सुबह हैनॉल्ट स्टेशन पर हुई घटना के बारे में नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जो प्रभावित हुए हैं. लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि घटना के बारे में सुनकर वह “पूरी तरह से आहत” हैं.
मेयर सादिक खान ने कहा कि पुलिस कार्यालयों और आपातकालीन सेवाएं बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से आग्रह करूंगा कि जब तक इस घटना के बारे में पुलिस की तरफ से पुष्टि नहीं की जाती है तब तक अटकलें न लगाएं और सोशल मीडिया पर फुटेज पोस्ट करने से बचें. ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन ने एक्स पर पोस्ट किया कि क्षेत्र में पुलिस जांच के कारण हैनॉल्ट ट्यूब स्टेशन बंद कर दिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved