नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को केरल की पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. पीएम मोदी के केरल के दौरे से पहले बीजेपी ऑफिस में एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. उसके बाद से राज्य में हाई अलर्ट रखा गया था. कोच्चि के पुलिस आयुक्त के. सेतु रमन ने कहा है कि पुलिस ने चिट्ठी भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
इसके साथ ही उन्होंने धमकी भरे पत्र भेजने के पीछे इस शख्स की मंशा का खुलासा करते हुए कहा कि इस पत्र को भेजने के पीछे इस शख्स की मंशा अपने पड़ोसी के साथ निजी दुश्मनी थी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस कमिश्नर रमन ने कहा, “पीएम मोदी के खिलाफ धमकी भरे पत्र को भेजने वाला शख्स गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी जेवियर को शनिवार (22 अप्रैल) को गिरफ्तार किया गया. वजह निजी दुश्मनी है. उसने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए ये चिट्ठी लिखी थी.”
पीएम मोदी के केरल दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था
वहीं, पीएम मोदी के केरल के दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के राज्य के दौरे से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए कुल 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पुलिस आयुक्त सेतु रमन ने कहा, “प्रधानमंत्री की कोच्चि यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 2060 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके तहत दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक कंट्रोल भी कर दिया गया है. प्रधानमंत्री के रोड शो में 15 हजार और यवम-23 कार्यक्रम में 20 हजार लोगों के आने की संभावना है. युवम-23 में शामिल होने वाले प्रतिभागी केवल अपना मोबाइल फोन ला सकते हैं.”
24 अप्रैल को पीएम मोदी की केरल दौरा
दरअसल, राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी 24 अप्रैल को केरल का दौरा करने वाले हैं. इस दौरे के बारे में बात करते हुए, राज्य बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने पहले कहा था कि पीएम एक रोड शो करेंगे और साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved