img-fluid

40 से ज्यादा लड़कियों को देह व्यापार में झोंक चुका है मामून

February 12, 2022

  • जेल में बंद उज्जवल को भी बाहर लाकर होगी पूछताछ

इंदौर। लड़कियों (Girls) के खरीद फरोख्त के मामले में गिरफ्तार (Arrest) मानव तस्कर मोमून उर्फ विजय दत्त की जहां डाका, बांग्लादेश एनसीपी (Bangladesh NCP) को मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में तलाश वहीं पुलिस (Police) इसके जेल में बंद साथी उज्जवल ठाकुर को भी ट्रांजिट रिमांड पर लाकर पूछताछ करेगी।



बताया जा रहा है कि मोमून वर्ष 1994 में बांग्लादेश (Bangladesh) से भारत आ गया था। वह ढाका में यह वांटेड है। कुछ समय कोलकाता और मुंबई में रहा। जब उसे पता चला कि पुलिस उसका पीछा कर रही है तो वह इन्दौर आकर अपने एक साथी उज्जवल ठाकुर के साथ यहां रहने लगा था। हालांकि वह बाद में मानव तस्करी के मामले में मुंबई नालासुपारा क्षेत्र से पकड़ा गया था। फिलहाल वह सेंट्रल जेल में बंद है। पुलिस उसका ट्रैजिट रिमांड लेकर पूछताछ करेगी। विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि मोमून इन्दौर के अलावा आसपास के इलाकों में बड़े रसूखदारों को 40 से ज्यादा लड़कियां सप्लाय कर चुका है।

Share:

उद्योगपति राहुल बजाज का निधन, 83 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, 2001 में मिला था पद्म भूषण

Sat Feb 12 , 2022
नई दिल्ली: उद्योगपति राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का शनिवार को निधन हो गया. राहुल बजाज 83 वर्ष के थे. वह बजाज समूह (Bajaj Group) के अध्यक्ष थे. भारत सरकार ने 2001 में राहुल बजाज को पद्म भूषण (Padma Bhushan) से नवाजा था. 2006 से 2010 तक राहुल बजाज राज्यसभा के सदस्य भी रहे थे. राहुल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved