कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चारों नगर निगमों बिधाननगर, सिलीगुड़ी, चंदरनगर और आसनसोल में बड़ी जीत दर्ज की. टीएमसी ने 41 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए बिधाननगर नगर निगम पर फिर से कब्जा जमा लिया है जबकि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मार्क्सवादी पार्टी यहां अपना खाता तक नहीं खोल सकीं. कांग्रेस (Congress) ने एक सीट पर जीत दर्ज की और निर्दलीय उम्मीदवार एक वार्ड में जीता है.
प्रचंड जीत पर ममता बनर्जी ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के लिए लोगों का आभार जताया. टीएमसी चारों नगर निगमों में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. बता दें कि नगर निगम चुनाव 12 फरवरी को हुए थे. ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि राज्य का प्रशासन आम लोगों के हित में काम करता रहेगा.
चंदरनगर में टीएमसी की बड़ी जीत
चंदरनगर में टीएमसी ने 32 में से 31 सीटें जीतीं जबकि माकपा ने एक सीट जीती है. सत्तारूढ़ पार्टी के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम को माकपा नीत वाम मोर्चे से छीनना सोने पर सुहागा रहा और उसने यहां पर 47 में से 37 सीटों पर जीत दर्ज की. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी ने पांच सीटों पर कब्जा जमाते हुए विपक्ष का दर्जा हासिल कर लिया है जबकि वाम मोर्चा तीसरे स्थान पर चला गया है. उसे केवल चार सीटें ही मिलीं और कांग्रेस को एक सीट मिली है. सिलीगुड़ी में टीएमसी को 78.72 प्रतिशत वोट मिले जबकि बीजेपी और माकपा को 10.64 फीसदी और 8.5 फीसदी वोट ही मिले.
ममता बनर्जी ने किया ये ऐलान
चारों नगर निगमों में जीत से उत्साहित पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि पार्टी के नेता गौतम देब एसएमसी के अगले महापौर होंगे. गौतम देब ने 3 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. वहीं आसनसोल में टीएमसी 106 में से 66 सीटों पर जीती और पांच वार्डों में आगे चल रही है जबकि बीजेपी ने पांच सीटें और माकपा व कांग्रेस ने दो-दो सीटें जीती हैं. ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की ‘प्रचंड जीत’ के लिए लोगों का आभार जताया और इसे जनता की जीत बताया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved