img-fluid

ममता ने लिखा शेख हसीना को पत्र, आम उपहार के लिए जताया आभार

July 10, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) समेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) ने 2600 किलो आम उपहार के तौर पर भेजा था। अब इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्र लिखकर आभार जताया है।

बांग्लादेश का “हाड़ीभंगा” आम बहुत स्वादिष्ट होता है। अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर इसका जिक्र किया है और कहा है कि आज तक मैंने केवल इसके स्वाद का नाम सुना था लेकिन अब इसे उपहार के तौर पर पाकर प्रफुल्लित हूं।


उन्होंने लिखा, “प्रिय हसीना, मैं आपका आम पाकर बहुत खुश हूं। मैंने बांग्लादेश के रंगपुर जिले में हाड़ीभंगा आम का नाम सुना है, मैंने इसे पहले कभी नहीं खाया है। आपने इतने आम भेजे हैं कि मैंने इसे दोनों हाथों से बांटा है। मैं वास्तव में अभिभूत हूं। सम्मान। “

गौरतलब है कि चार जुलाई को बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तोहफे में आम भेजे थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Yogi सरकार का दावा, गांवों और शहरों में हो रही बिजली की रिकार्ड supply

Sat Jul 10 , 2021
– ग्रामीण अंचलों में 18 से 22 और शहरों को 24 घंटे हो रही बिजली की निर्बाध आपूर्ति लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का दावा (Yogi government of Uttar Pradesh claims) है कि राज्य के अंदर शहर और गांव दोनों में रिकार्ड बिजली आपूर्ति (record power supply) की जा रही है। बढ़ती गर्मी और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved