कोलकाता। भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनीष शुक्ला की हत्या ममताजी को काफी महंगी पड़ेगी। आपकी कुर्सी का एक पाया निकल गया है। आप तीन पाये वाली कुर्सी पर बैठी हैं। वह भी कभी भी खिसक सकता है।
विजयवर्गीय ने कहा कि मनीष शुक्ला की मौत कोई रसगुल्ला नहीं है, जो कोई गटक जाये. वह एटम बम है, जो भी गटकने की कोशिश करेगा, वह फट जायेगा। मनीष शुक्ला की मौत कोई सामान्य मौत नहीं है। यह इस प्रदेश की राजनीति में एक नयी दिशा दे रही है। सारा देश देख रहा है कि पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है? अभी तक छोटे बम और देशी बम के इस्तेमाल होते थे, लेकिन अब शूटर आ रहे हैं। कार्बाइन चल रही है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “वे अधिकारी जो इस हत्याकांड में शामिल हैं। छह माह बाद हमारा मुख्यमंत्री होगा, तब देखना हम इन अधिकारियों की क्या हालत करते हैं। जो भी इस षडयंत्र में शामिल होंगे, वे जेल कि सलाखों के पीछे होंगे। चाहे नेता हों या अधिकारी हों। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved