भाजपा के मिशन बंगाल से घबराई ममता
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। चुनाव मेें कांग्रेस और वामपंथियों के साझा चुनाव लडऩे से इनकार के साथ ही उनके अपने भाई ने भाजपा में जाने के संकेत दिए हैं।
भाजपा के मिशन बंगाल से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह घबराई नजर आ रही हैं। ममता ने वाम मोर्चा और कांग्रेस को भाजपा के खिलाफ लड़ाई में साथ देने की अपील की। दोनों ही दलों ने ममता बनर्जी की अपील को खारिज कर दिया है। ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस और वामपंथियों से एक साथ आने की अपील करने पर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि तृणमूल की यह पेशकश दिखाती है कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव में ममता अपने दम पर भगवा पार्टी का मुकाबला करने का सामथ्र्य नहीं रखती हैं। कांग्रेस-वामपंथियों के इनकार पर तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने कहा कि सांप्रदायिक एवं विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ सभी को साथ होना चाहिए। उधर दूसरी ओर ममता बनर्जी के घर में भी बगावत के सुर उठने लगे हैं। उनके भाई कार्तिक बनर्जी ने भाजपा में जाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिसमें काबिलियत हो उसे राजनीति में आना चाहिए और जो अच्छा हो जनता को उसे ही चुनना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved