• img-fluid

    ममता शासन में पतन की ओर बंगाल, शराब बिक्री पर एक आधिपत्य चाहती है सरकार : अधीर

  • November 02, 2020

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत बहरमपुर से वरिष्ठ सांसद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ममता शासन में बंगाल पतन की ओर जा रहा है लेकिन हालात सुधारने के बजाय राज्य सरकार शराब बिक्री पर एकाधिपत्य स्थापित करना चाहती है ताकि कटमनी ली जा सके।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बयान जारी कहा कि अखबारों में ऐसी खबरें छपी हैं कि बंगाल सरकार शराबियों के लिए विशेष उपहार देने जा रही है। अब पाउच में भी शराब बिक्री की जाएगी जो सस्ती होगी और पुष्टिकर भी होगी। दाम भी सस्ती होगी और पीने में भी सुविधा होगी। इसका मतलब यह है कि अब पाउच वाली शराब यानी चुल्लू बेचने पर जिनका अधिकार था वह छीनकर ममता बनर्जी के हाथों में दिया जाएगा। क्योंकि दीदी को रोजगार चाहिए, राजस्व चाहिए, शराब बिक्री पर सरकार को एकाधिकार चाहिए। किसी को कोई अधिकार नहीं दिया जाएगा। बंगाल के युवाओं के लिए सस्ती शराब और लॉटरी नाम का जुआ पहले से ही बंगाल सरकार उपलब्ध करा चुकी है। बंगाल में अगर कुछ नहीं है तो उद्योग नहीं है, कारखाना नहीं है, नौकरी नहीं है, स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, शिक्षा की व्यवस्था नहीं है। कुछ है तो अपराध है, हत्या है, दुष्कर्म है, कटमनी है, राज्य भर में दुर्नीति है, भ्रष्टाचार है। ममता शासन में बंगाल पतन की ओर जा रहा है।

    उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य भर में पाउच भर्ती शराब बिक्री की व्यवस्था करने की घोषणा की है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    चीन ने 2027 तक का लक्ष्‍य लिया, अमेरिका जैसी सैन्‍य क्षमता विकसित करेगा

    Mon Nov 2 , 2020
    बीजिंग । चीन (China) में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के वार्षिक अधिवेशन में उस योजना पर मुहर लगा दी गई जिसमें 2027 तक सेनाओं का आधुनिकीकरण कर (develop military capability) उन्हें अमेरिकी (America) सेना के मुकाबले में खड़ा करना है। 2027 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करेगी। इस बीच अमेरिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved