• img-fluid

    ममता राज में बंगाल में पनप रहा आतंकवाद व नक्सलवाद : विजयवर्गीय

  • September 20, 2020

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एनआइए द्वारा आतंकियों की गिरफ्तारी पर भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी की शासन व्यवस्था और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में एक तरह नक्सलवाद पनप रहा है और दूसरी ओर आतंकी पनाह पा रहे हैं। इससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति का अंदाज लगाया जा सकता है कि पुलिस का इतना राजनीतिकरण हो गया है। सत्तारूढ़ दल के नेताओं का अपराधियों से सांगगांठ है कि अलकायदा जैसे संगठन के आतंकी बंगाल में रहने लगे हैं। गिरफ्तारी के लिए एनआइए को बधाई। इसकी जांच हो कि इन आतंकियों से यहां के कौन-कौन लोग जुड़े हैं। इन्हें पनाह देने वाले कौन हैं? इससे और भी राज खुलने की संभावना है।

    उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठियों और तस्करों का बड़ा नेटवर्क है। शायद उन्हीं लोगों के माध्यम से अलकायदा जैसे समूह बंगाल में प्रवेश कर रहा है। पूरे पश्चिम बंगाल को बारूद के ढेर पर ममता जी ने खड़ा कर दिया है। प्रदेश को बचाना होगा। ममता की तुष्टिकरण की नीति के कारण प्रदेश में अनिश्चितता का दौर है। हमें ‘सोनार बांग्ला’ बनाना होगा।

    सीएए की तरह किसानों से जुड़े बिलों पर झूठ फैलाने में जुटी कांग्रेस संसद के मानसून सत्र में लाये गये कृषि से जुड़े तीन बिलों पर विपक्ष के विरोध के बीच विजयवर्गीय ने निशाना साधा है। कहा है कि कांग्रेस सहित समूचा विपक्ष किसानों के बीच भ्रम फैलाकर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश कर रहा है। विजयवर्गीय ने किसानों को विपक्ष के बहकावे में न आने की अपील की। उन्होंने इस पूरे मामले की तुलना सीएए के दौरान हुए विरोध-प्रदर्शनों से की।

    विजयवर्गीय ने कहा कि इस देश ने ‘नागरिकता संशोधन बिल’ के खिलाफ भ्रांति पैदा होते देखी है। अब वहीं ताकतें किसानों में ‘कृषि सुधार बिल 2020’ के खिलाफ गलतफहमियां पैदा कर रही हैं। ये बिल किसानों के हित में हैं। जो लोग इस बिल के विरोध में भड़का रहे हैं, वे आपके हितैषी नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Sun Sep 20 , 2020
    20 सितंबर 2020 1. वह क्या है जिसके चार पाँव हैं पर वह चल नहीं सकती। उत्तर. मेज 2. ऐसी कौन सी चीज है जो बहुत खराब मानी जाती है, फिर भी लोग उसे पीने के लिए कहते हैं । उत्तर. गुस्सा 3. पैर नहीं तो ‘नग’ बन जाए, सिर न हो तो ‘गर’, यदि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved