img-fluid

ममता कुलकर्णी फिर से बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर

  • February 14, 2025

    प्रयागराज। ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) दो दिन बाद फिर से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) बन गई हैं। उन्होंने गुरुवार के दिन सोशल मीडिया पर 1 मिनट 14 सेकंड का वीडियो जारी कर कहा कि उनकी गुरु डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Lakshmi Narayan Tripathi) ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है। याद दिला दें, ममता ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर महामंडलेश्वर का पद छोड़ने का ऐलान किया था।

    क्या बोलीं ममता?
    ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘मैं श्रीयामाई ममता नंदगिरि। दो दिन पहले मेरे पट्‌टा गुरु लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर कुछ लोगों ने गलत आक्षेप लगाए थे। इस चीज से दुखी होकर मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उन्होंने मेरा इस्तीफा नामंजूर कर दिया है और जो गुरु भेंट मैंने आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को दी थी, वो एक महामंडलेश्वर बनने के बाद जो छत्र, छड़ी और चंवर होते हैं, उसके लिए थी। जो थोड़ी गुरु भेंट बची, वो भंडारे के लिए समर्पित कर दी गई। मैंने उनकी कृतज्ञ हूं, उन्होंने मुझे वापस इस पद पर बैठाया। आगे चलकर मैं अपना जीवन किन्नर अखाड़ा और सनातन धर्म के लिए समर्पित करूंगी।’



    25 साल पहले लिया था संन्यास
    ममता कुलकर्णी ने 25 साल पहले संन्यास लिया था। साल 2013 में उन्होंने अपनी किताब ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगिनी’ रिलीज की थी। इस दौरान, उन्होंने फिल्‍मी दुनिया को अलविदा कहने की वजह बताते हुए कहा था, ‘कुछ लोग दुनिया के कामों के लिए पैदा होते है, वहीं कुछ ईश्‍वर के लिए पैदा होते हैं। मैं ईश्‍वर के लिए पैदा हुई हूं।’

    Share:

    पीएम मोदी से मुलाकात में तीन बच्चे लेकर आए एलन मस्क, चार पत्नियों से 12 बच्चे

    Fri Feb 14 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और टेक अरबपति (Billionaire) एलन मस्क (Elon Musk) की गुरुवार को ब्लेयर हाउस में मुलाकात हुई. एलन मस्क अपने तीन बच्चों- एक्स, स्ट्राइडर और एज्योर के साथ पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इसमें एलन मस्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved