प्रयागराज। ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) दो दिन बाद फिर से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) बन गई हैं। उन्होंने गुरुवार के दिन सोशल मीडिया पर 1 मिनट 14 सेकंड का वीडियो जारी कर कहा कि उनकी गुरु डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी (Lakshmi Narayan Tripathi) ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है। याद दिला दें, ममता ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर महामंडलेश्वर का पद छोड़ने का ऐलान किया था।
क्या बोलीं ममता?
ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘मैं श्रीयामाई ममता नंदगिरि। दो दिन पहले मेरे पट्टा गुरु लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर कुछ लोगों ने गलत आक्षेप लगाए थे। इस चीज से दुखी होकर मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उन्होंने मेरा इस्तीफा नामंजूर कर दिया है और जो गुरु भेंट मैंने आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को दी थी, वो एक महामंडलेश्वर बनने के बाद जो छत्र, छड़ी और चंवर होते हैं, उसके लिए थी। जो थोड़ी गुरु भेंट बची, वो भंडारे के लिए समर्पित कर दी गई। मैंने उनकी कृतज्ञ हूं, उन्होंने मुझे वापस इस पद पर बैठाया। आगे चलकर मैं अपना जीवन किन्नर अखाड़ा और सनातन धर्म के लिए समर्पित करूंगी।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved