• img-fluid

    ममता जी नहीं चाहती कि बंगाल का विकास हो : नड्डा

  • February 09, 2021

    कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को बीरभूम में परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि ममता बनर्जी को ना मां की चिंता है, ना माटी की, ना मानुष की। नड्डा ने कहा, “2021 के बजट में मोदी जी ने कोलकाता से सिलिगुड़ी तक के 675 किमी हाइवे के लिए 25, 000 करोड़ रुपये देना तय किया है। ममता जी नहीं चाहती कि बंगाल का विकास हो। लेकिन मैं ममता जी से कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व बंगाल बदलेगा। वो आएंगे, बार-बार आएंगे और विकास करेंगे।”


    राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा, “मंच बदल सकता है, इरादे नहीं बदल सकते। योजनाएं कितनी भी बनाओ रोकने की, हम रुक नहीं सकते। ममता जी को न मां की चिंता है, न माटी से प्यार है और न ही मानुष की चिंता है। उनको केवल तानाशाही से मतलब है। एक तरफ हम ममता जी को और दूसरी तरफ बंगाल को देख रहे हैं। आज उनके नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति भी खतरे में पड़ गयी है। जो बंगाल संस्कृति, विकास, देश दृष्टि और दिशा देने के लिए जाना जाता था। ऐसे बंगाल के विकास को रोकने का काम, बंगाल में भ्रष्टाचार फैलाने का काम, ममता सरकार ने किया है।”

    नड्डा ने कहा, “भाजपा की परिवर्तन यात्रा बंगाल के घर-घर जाएगी, वह इलाके का दौरा करेंगे, बंगाल की जनता को जागरूक करेगी और जनता को साथ लेकर बंगाल का असली परिवर्तन करेगी। हम लोग बंगाल में भाजपा की परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत करेंगे। ये यात्राएं हम सभी को विकास की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करते हुए जनता को जोड़ने का काम करेगी।”

    उन्होंने कहा, “बंगाल में प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है। राजनीति का अपराधिकरण हो गया है। भ्रष्टाचार संस्थागत हो गई है। भाजपा के 130 कार्यकर्ता मारे गए हैं। तृणमूल ने त्रासदी से भी भ्रष्टाचार और कमाई का सहारा लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने राहत राशि के रूप में पहले 1,000 करोड़ रुपये और फिर 1,750 करोड़ रुपये प्रदान किए। तृणमूल ने इसे लूट लिया और हाईकोर्ट ने सरकार को कैग से इसका ऑडिट कराने का आदेश दिया। वह आदेश को चुनौती देने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट के पास गई हैं। बंगाल के 4.66 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा नहीं मिला है। हम विश्वास दिलाते हैं कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही आपको आयुष्मान भारत के सभी लाभ मिलेंगे।”

    Share:

    Indian Railway ने तोड़ा मार्च 2019 का रिकॉर्ड, हासिल कर ली एक और बड़ी उपलब्धि

    Tue Feb 9 , 2021
    नई दिल्‍ली। कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) कई सीमाओं और नए नियम-शर्तों के साथ ट्रेनों का परिचालन (Trains Operation) कर रहा है. सीमित संख्या में यात्री ट्रेनों (Passenger Trains) के चलाए जाने से मालगाड़ियों (Goods Trains) के लिए ट्रैक खाली मिल रहा है. पहले के मुकाबले ज्‍यादा सामान एक से दूसरी जगह तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved