img-fluid

ममता सरकार किसानों की आत्महत्या को लेकर गलत जानकारी देने पर जवाब दे – भाजपा

September 20, 2022


नई दिल्ली । भाजपा (BJP) ने किसानों की आत्महत्या को लेकर (About Farmers’ Suicide) गलत जानकारी देने (Giving Wrong Information) का आरोप लगाते हुए (Pointing Fingers) पश्चिम बंगाल की ममता सरकार (Mamta Government) से जवाब मांगा है (Have Asked for an Answer) ।


पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी एवं भाजपा आईटी सेल के नेशनल हेड अमित मालवीय ने ममता बनर्जी सरकार को चोरों और अपराधियों की सरकार करार देते हुए यह आरोप लगाया है कि किसानों की आत्महत्या के मामले में ममता सरकार ने एनसीआरबी को गलत जानकारी दी है।

मालवीय ने ममता सरकार पर किसानों की बदहाली और उनके द्वारा की गई आत्महत्या के आंकड़े को छुपाने का बड़ा आरोप लगाते हुए निशाना साधा है।अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, एनसीआरबी की लेटेस्ट रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार ने आत्महत्या के कारण जीरो किसान (यानी एक भी आत्महत्या नहीं) की मृत्यु की घोषणा की, लेकिन एक आरटीआई कार्यकर्ता को मिली जानकारी में यह पता लगा कि इसी अवधि के दौरान सिर्फ पश्चिमी मेदिनीपुर में 122 किसानों की मौत हुई है।

मालवीय ने पश्चिम बंगाल में किसानों की आत्महत्या को लेकर एक आरटीआई कार्यकर्ता को मिले आंकड़ो को शेयर करते हुए ममता बनर्जी से इस पर सफाई देने के मांग करते हुए आगे कहा , ममता बनर्जी को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। यह सिर्फ चोरों की सरकार नहीं है बल्कि अपराधियों की भी सरकार है।

Share:

श्रद्धालु खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना करते है स्वामीभक्त कुत्ते की समाधि पर छत्तीसगढ़ में

Tue Sep 20 , 2022
रायपुर । छत्तीसगढ़ में (In Chhattisgadh) बालोद जिले के खपरी में स्थित (Located in Khapri of Balod District) कुकुरदेव मंदिर में (In Kukurdev Temple) एक स्वामीभक्त कुत्ते की समाधि पर (At the Tomb of a Devoted Dog) जाकर श्रद्धालु अपनी सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं (Devotees Wish for Happiness and Prosperity) । छत्तीसगढ़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved