कोलकाता। शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर राज्य में परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मालदा जिले के शाहपुर गांव में करीब 3000 किसानों के साथ वार्ता की। यहां उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल के किसानों के साथ केवल अन्याय किया है। केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली 6000 की वित्तीय मदद से किसानों को वंचित रखा गया।
नड्डा ने आगे कहा, “मोदी जी ने एमएसपी लागत से डेढ़ गुना देना तय की। एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 1,500 करोड़ रुपये और 3 प्रोजेक्ट सेंक्शन किए।” बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “मैं प्रण करता हूं कि नरेन्द्र मोदी जी को आप आशीर्वाद देंगे, बंगाल में आप कमल खिलाएंगे तो उसके बाद बंगाल का विकास तेजी से होगा और किसानों का विकास भी पूरी तरह से होगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved