कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी इनडोर स्टेडियम में विभिन्न क्लबों को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते कहा है कि उन्होंने एक दिन में 72000 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन किया। इस पर भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने तंज कसा है। बंगाल भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी रोज ही काल्पनिक निवेश का ढोल पीटती हैं।
शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा है कि “संभावित” विनिवेश होने वाला है। यह ममता बनर्जी की नई कारसाजी है। वह नया शब्द ढूंढ कर ला रही है जिसमें संभावित निवेश जैसे शब्द शामिल हैं। सच्चाई यह है कि बंगाल में काल्पनिक निवेश हो रहा है। उन्होंने बंगाल में 72200 करोड़ रुपये की संभावित निवेश की घोषणा की है। इसी काल्पनिक निवेश के जरिए उन्होंने 328500 युवक-युवतियों को रोजगार देने के दावे कर दिए हैं। अब लोग खुद सोचें कि जब ममता बनर्जी कह रही है कि 72200 करोड़ का “संभावित” निवेश होगा तो फिर 329000 युवक-युवतियों को नौकरी का दावा कैसे कर रही हैं? जाहिर सी बात है विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को बरगलाने की कोशिश है और बंगाल के लोग इतने बेवकूफ नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved