सरकार बनाने के लिए उत्साहित भाजपा को झटका, सीएम पसंद भी ममता
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने का सपना संजोए बैठी भाजपा को हाल ही में किए गए सर्वे में करारा झटका लगा है। सर्वे में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। 294 विधानसभा सीटों में से तृणमूल को 154 से 162, जबकि भाजपा के खाते में 98 से 106 सीटें मिलती नजर आ रही है।
एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस-वामपंथी गठबंधन के खाते में सिर्फ 26 से 34 सीटें जाती दिख रही है, जबकि अन्य को सिर्फ 2 से 6 सीटें मिल सकती है। जहां तक वोट प्रतिशत की बात है तो वहां टीएमसी को 43, भाजपा को 37.5 और कांग्रेस व वामपंथी गठबंधन के 12 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई जा रही है। ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद की दावेदार के रूप में अब भी पहली पसंद बनी हुई है। 294 विधानसभा सीटों के 18 हजार लोगों के बीच कराए सर्वे में 48.8 प्रतिशत लोगों ने मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी पहली पसंद बताया, जबकि भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रमुख दिलीफ घोष को 18.7 लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में समर्थन दिया है।
असम-पुंडिचेरी में एनडीए, तमिलनाड़ु में यूपीए तो केरल में एलडीएफ सरकार
सर्वे में असम में एनडीए को 43 और पुड्डुचेरी में 44 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। एनडीए को 14 से 18 सीटें एसडीएफ को भी 43 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं। तमिलनाडु में यूपीए के 158 से 166 सीटें मिल सकती है। वहीं केरल में एलडीएफ को 49 से 57 सीटें मिलने का अनुमान है।
तृणमूल
154-162
भाजपा
98-106
अन्य
26-34
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved