• img-fluid

    सर्वे में फिर ममता बनर्जी की सरकार

  • January 19, 2021


    सरकार बनाने के लिए उत्साहित भाजपा को झटका, सीएम पसंद भी ममता
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने का सपना संजोए बैठी भाजपा को हाल ही में किए गए सर्वे में करारा झटका लगा है। सर्वे में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है। 294 विधानसभा सीटों में से तृणमूल को 154 से 162, जबकि भाजपा के खाते में 98 से 106 सीटें मिलती नजर आ रही है।


    एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस-वामपंथी गठबंधन के खाते में सिर्फ 26 से 34 सीटें जाती दिख रही है, जबकि अन्य को सिर्फ 2 से 6 सीटें मिल सकती है। जहां तक वोट प्रतिशत की बात है तो वहां टीएमसी को 43, भाजपा को 37.5 और कांग्रेस व वामपंथी गठबंधन के 12 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना जताई जा रही है। ममता बनर्जी मुख्यमंत्री पद की दावेदार के रूप में अब भी पहली पसंद बनी हुई है। 294 विधानसभा सीटों के 18 हजार लोगों के बीच कराए सर्वे में 48.8 प्रतिशत लोगों ने मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी पहली पसंद बताया, जबकि भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रमुख दिलीफ घोष को 18.7 लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में समर्थन दिया है।


    असम-पुंडिचेरी में एनडीए, तमिलनाड़ु में यूपीए तो केरल में एलडीएफ सरकार
    सर्वे में असम में एनडीए को 43 और पुड्डुचेरी में 44 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। एनडीए को 14 से 18 सीटें एसडीएफ को भी 43 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं। तमिलनाडु में यूपीए के 158 से 166 सीटें मिल सकती है। वहीं केरल में एलडीएफ को 49 से 57 सीटें मिलने का अनुमान है।

    तृणमूल
    154-162
    भाजपा
    98-106
    अन्य
    26-34

    Share:

    INDORE : नशा भरने वाली सिगरेट (गोगो) भी बाजार में

    Tue Jan 19 , 2021
    नशे का कारोबार…स्कूल-कॉलेजों से लेकर पुलिस थानों के पास स्थित पान की दुकानों पर उपलब्ध चरस, गांजा, अफीम और स्मैक भरकर छोटी उम्र के बच्चे भी उड़ा रहे है धुएं का छल्ला इन्दौर ।  सावधान हो जाइए यदि आपके भी घर में आपका कोई अपना या परिचित या रिश्तेदार का पुत्र, भाई या उसके घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved