तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के सीनियर नेता कलमनाथ (kamnath) से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात दिल्ली में हुई। ममता सोमवार को पांच दिनों के दिल्ली दौर पहुंची हैं। मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद ये उनका दिल्ली का पहला दौरा है।
वो आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भी मुलाकात कर सकती हैं। तृणमूल कांग्रेस की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) मंगलवार को शाम चार बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी। वह बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर सकती हैं। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाने की तैयारी में हैं। संसद के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली दौरे पर पहुंचीं ममता बनर्जी अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved