img-fluid

ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, बोलीं- मुस्लिम वोट न दे पाए, ऐसे किया गया है बंदोबस्त

April 30, 2024

कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने सोमवार को मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार (Modi government) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि वोट का बंदोबस्त ऐसे किया गया है कि मुस्लिम वोट ना दे पायें. उन्होंने हज यात्रियों को शुभकामनाएं दीं. सीएम ने कहा कि अपना वोट देकर हज जाइये. जिलों में उसी तरह से व्यवस्था करने की कोशिश हो रही है. क्योंकि इन लोगों ने जानबूझकर ऐसा किया है, ताकि मुस्लिम वोट ना दे पायें।


सेंट्रल फोर्सेज बीजेपी के कहने पर काम कर रही है. ममता ने कहा कि मैं सेंट्रल फोर्सेज से कहूंगी कि आपलोगों की नौकरी लंबी है. काफी समय तक काम करना है. मैं सेंट्रल फोर्सेज की बहुत इज़्ज़त करती हूं, पर आप ऐसा काम मत करो की बाद में आपको समस्या हो. बीजेपी के कहने पर गोली मत चलाओ।

ममता ने कहा कि रोज सुबह नींद से उठकर देखियेगा प्रचार मंत्री का चेहरा. हर समय उनका ही चेहरा. नींद में भी उनका चेहरा देख आतंक हो रहा है. एक-एक की आंखें कितनी भयानक हैं. नींद में आंखें देख आतंकित हो रही हूं. कब एक बम फोड़ देंगे. ना जाने कब खाने आ जाये. ना जाने कब काट खाये. ये तो इनकी हालत है. लोग डरे हुए हैं।

ममता बनर्जी हुई थीं चोटिल
ममता बनर्जी पिछले दिनों दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान चोटिल हो गईं. वह हेलिकॉप्टर के भीतर ही गिर गईं. वह दुर्गापुर से आसनसोल जा रही थीं. उन्हें वहां टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करना था. ममता बनर्जी जब हेलिकॉप्टर के अंदर जा रही थीं, उसी समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह लड़खड़ा कर गिर गईं. उनके पैर में हल्की चोट आई. उनके सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उनकी मदद की।

ममता बनर्जी कुछ देर बाद दुर्गापुर से आसनसोल के रवाना हो गईं. टीएमसी सूत्रों ने बताया कि उनकी चोट बहुत गंभीर नहीं है और वह आसनसोल में पार्टी की चुनावी रैली में शामिल होंगी. टीएमसी सुप्रीमो कुछ दिन पहले अपने आवास पर चोटिल हो गई थीं. वह अपने घर में टहलने के दौरान गिर गई थीं, जिससे उनके सिर पर चोट लगी थी. उन्हें तुरंत इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें टांके भी लगाए गए थे।

Share:

भारत महाशक्ति बन रहा, पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर..: मौलाना फजलुर रहमान

Tue Apr 30 , 2024
इस्लामाबाद (Islamabad)। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान (Jamiat Ulema-e-Islam Pakistan) के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान (Maulana Fazlur Rahman) ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि जहां पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India) ने एक साथ आजादी हासिल की, वहीं भारत (India) अब एक महाशक्ति बनने की कोशिश कर रहा है जबकि पाकिस्तान (Pakistan) दिवालिया होने की कगार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved