बंगाल: पश्चिम बंगाल के बिधाननगर नगर निगम, आसनसोल नगर निगम, सिलीगुड़ी नगर निगम और चंदननगर नगर निगमों (Bengal Municipal Election Result) के चुनाव में टीएमसी की एकतरफा जीत और 108 नगरपालिकाओं के 27 फरवरी को प्रस्तावित चुनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सोमवार को उत्तर बंगाल (North Bengal) के चार दिवसीय दौरे पर जाएंगी.
वह 14 से 17 तारीख तक उत्तर बंगाल के दौरे पर रहेंगी. मुख्यमंत्री 14 फरवरी की शाम को उत्तर बंगाल के लिए रवाना होंगी और शाम को चार दिवसीय दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचेंगी. उत्तरकन्या जाने के पहले वह उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के बगल में पंचानन बर्मा के जन्मदिन के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगी. उसके बाद ममता बनर्जी 15 फरवरी को हेलीकॉप्टर से सिलीगुड़ी से कूचबिहार के लिए रवाना होंगी. वह कूचबिहार के सर्किट हाउस में रात बिताने वाली है.
मुख्यमंत्री 17 फरवरी को चीला रॉय के जन्मदिन के अवसर पर कूचबिहार में एक समारोह में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल दौरे को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 108 नगरपालिकाओं में प्रस्तावित चुनाव को लेकर यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. इस दौरे के दौरान टीएमसी विभिन्न नगरपालिकाओं में रणनीति बनाएंगी.
17 फरवरी को सिलीगुड़ी से कोलकात लौटेंगी ममता बनर्जी
सूत्रों के अनुसार सीएम ममता बनर्जी 17 फरवरी को दोपहर बाद सिलीगुड़ी से कोलकाता लौट जाएंगी. सीएम के उत्तर बंगाल दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहले ही धूपगुड़ी हाई स्कूल के फुटबॉल मैदान का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने बनाए जा रहे अस्थायी हेलीपैड की तैयारी के चरण की भी जांच की है. यदि मुख्यमंत्री के लिए कूचबिहार के रास्ते में आपात लैंडिंग की आवश्यकता होती है, तो प्रशासन द्वारा अस्थायी हेलीपैड स्थापित किया जा रहा है ताकि उनका हेलीकॉप्टर धूपगुड़ी में उतर सके.
चार निगर निगमों में टीएमसी ने की क्लीन स्वीप
गौरतलब है कि सोमवार यानि 14 फरवरी को सिलीगुड़ी समेत चार निगमों में मतगणना हो रही है और सभी निगमों में टीएमसी बोर्ड बनाने की ओर बढ़ रही है और इस चुनाव में बीजेपी और वामपंथी पार्टियां हाशिये पर पहुंच चुकी हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में बीजेपी की विधानसभा में बढ़त थी, लेकिन इस निगम चुनाव में बीजेपी पूरी तरह से हाशिये पर पहुंच गई है. अब चुनाव से पहले राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उत्तर बंगाल का दौरा स्वाभाविक रूप से महत्वपूर्ण है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved