img-fluid

आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी, उठा सकती है त्रिपुरा हिंसा का मुद्दा

November 24, 2021

नई दिल्‍ली। तृणमूस कांग्रेस (TMC) की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगी. मिली जानकारी के मुताबिक Mamta Banerjee प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के सामने सीमा सुरक्षा बल(Border Security Force) के अधिकार क्षेत्र को बढ़ानें के साथ त्रिपुरा में व्यापक हिंसा(Violence in Tripura) मुद्दों को उठाएंगी. ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली हैं. टीएमसी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने के फैसले के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है और सुरक्षा बल को लेकर पार्टी के कई नेताओं से आपत्तिजनक बयानबाजी भी की है.



बीते दिनों त्रिपुरा में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा(Violence in Tripura) को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग या अनुच्छेद 355 कहां है? भारत सरकार द्वारा त्रिपुरा को कितने नोटिस भेजे गए है? उन्हें संविधान की परवाह नहीं है. उनका एक ही दायित्व है कि वे लोगों को धोखा दें. संसद के शीतकालीन सत्र से पहले ममता बनर्जी का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.
ऐसा माना जा रहा है कि तीन कृषि कानूनों की वापसी के बाद वे बीएसएफ के अधिकारों समेत कई और मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश करेंगी. जानकारों के मुताबिक कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा के बाद विपक्ष को एक बार फिर से संसद में सरकार की घेराबंदी करने का मुद्दा मिल गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के अलावा विपक्ष के अन्य नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं.

मंगलवार को कांग्रेस को दिए झटके!
CM ममता बनर्जी फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने कई नेताओं को TMC की सदस्यता दिलाई. इनमें कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद और अशोक तंवर का नाम भी शामिल है. कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल होने से बिफरे बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा है कि ममता दिल्ली में खरीद-फरोख्त करने आई हैं.

हरियाणा के अशोक तंवर ने TMC जॉइन की
हरियाणा के पूर्व कांग्रेसी नेता अशोक तंवर ने TMC की सदस्यता ग्रहण की है. तंवर कभी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के करीबियों में गिने जाते थे. तंवर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में पैसे लेने के आरोपों के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ तल्खी भी उनके कांग्रेस छोड़ने की बड़ी वजह रही. तंवर ने टीएमसी में जाने के बाद कहा- मुझे कोई परेशानी नहीं है, देश परेशान है. ममता के अलावा कोई नहीं है जो बीजेपी को चुनौती दे सकता है. ममता के अलावा कोई नहीं है जो बीजेपी को चुनौती दे सके.

बिहार के 2 नेता भी TMC में शामिल
उधर कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने मंगलवार को दिल्ली में TMC की सदस्यता ग्रहण की. ममता बनर्जी की मौजूदगी में आजाद ने पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर आजाद ने कहा कि BJP लोगों को बांटने की राजनीति करती है. आजाद पिछले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा, लेकिन जमानत जब्त करवा बैठे थे.
मंगलवार को JDU के बड़े नेता पवन वर्मा भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए. वर्मा ने कहा- पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के काम को देखते हुए मैंने TMC में शामिल होने का फैसला लिया है. 2024 में एक मजबूत सरकार की जरूरत है, इसलिए मैं TMC के साथ काम करूंगा. पवन वर्मा CM नीतीश कुमार के सलाहकार भी रह चुके हैं. 2020 में उन्हें पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करने के आरोप में JDU से निकाल दिया गया था. ममता बनर्जी के इस कदम को बिहार में TMC को मजबूत करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

कांग्रेस के कई नेता अब TMC में
TMC जॉइन करने वाले अन्य प्रमुख कांग्रेस नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष रहीं सुष्मिता देव, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता लुईजिन्हो फलेरियो, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी और कांग्रेस के सीनियर नेता रहे कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र ललितेश पति त्रिपाठी का नाम शामिल है. इनमें से सुष्मिता और फलेरियो को TMC ने राज्यसभा सांसद बनाया है.

जावेद अख्तर से भी की मुलाक़ात
ममता बनर्जी देशभर में पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस और भाजपा से नाराज चल रहे नेताओं को एक मंच पर ला रही हैं. इससे पहले मंगलवार को मशहूर लेखक जावेद अख्तर और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के करीबी रहे सुधींद्र कुलकर्णी ने भी दिल्ली में ममता से मुलाकात की.

Share:

सावधान! डबल डोज के बाद भी कम नहीं हुआ Corona का खतरा, Delta Variant कर सकता है संक्रमित

Wed Nov 24 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) का डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) इतना खतरनाक है कि ये टीकाकरण (vaccination) करा चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। अध्ययन में कहा गया है कि डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) से बचाव के लिए वैक्सीन के साथ बचाव और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved