• img-fluid

    ममता बनर्जी : पश्चिम बंगाल की “जानबूझ कर कमतर और निराशाजनक तस्वीर पेश करने की कोशिश”

  • December 23, 2020

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल की “जानबूझ कर कमतर और निराशाजनक तस्वीर पेश करने की कोशिश” को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि सभी विकास सूचकांकों पर राज्य ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अमित शाह द्वारा पिछले हफ्ते अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान उनकी सरकार पर लगाए गए आरोपों को सिलसिलेवार तरीके से खारिज करते हुए बनर्जी ने यह बताने के लिये एनसीआरबी के आंकड़ों का उल्लेख किया कि टीएमसी के बीते 10 वर्षों के शासन के दौरान राजनीतिक हत्याएं और अन्य अपराध कम हुए हैं.

    ममता ने कहा, “देश के गृह मंत्री जब कुछ कहते हैं तो उसे प्रामाणिक बनाने के लिये आंकड़े, तथ्य और संख्याएं होनी चाहिए. विकास के सभी सूचकांकों पर बंगाल अन्य राज्यों से आगे है. लेकिन अमित शाह जी ने जानबूझ कर राज्य की कमतर और निराशाजनक तस्वीर पेश करने की कोशिश की. मुझे चुनौती दी गई थी.यह मेरा जवाब है.” ममता ने कहा कि कोलकाता को दो बार देश में “सबसे सुरक्षित शहर” का दर्जा मिला. बनर्जी ने कहा, “एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, टीएमसी के शासन के दौरान राजनीतिक हत्याएं, अन्य आपराधिक घटनाएं और दुष्कर्म के मामलों में कमी आई है. दूसरों पर उंगली उठाने से पहले भाजपा नेताओं को उत्तर प्रदेश के हाथरस दुष्कर्म-हत्या मामले के खिलाफ भी आवाज उठानी चाहिए.”

    बोलपुर में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में शाह ने राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया था और कहा था कि पश्चिम बंगाल कई मामलों में देश के ज्यादातर हिस्सों से अधिक पिछड़ा है और भ्रष्टाचार और उगाही में आगे है. बनर्जी ने कहा कि मैं अमित जी को बताना चाहती हूं कि आप गृह मंत्री हैं और आपको यह शोभा नहीं देता की आप अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से दिए गए झूठ की जांच किये बिना उसका बखान करें. उन्होंने कहा कि वह शाह के आरोपों का मंगलवार को विस्तार से जवाब देंगी. ममता ने कहा, ”उन्होंने कल झूठ का पुलिंदा बोला. उन्होंने दावा किया कि हमारा राज्य उद्योग में ‘शून्य’ है, लेकिन हम एमएसएमई क्षेत्र में नंबर एक हैं. उन्होंने दावा किया कि हमने ग्रामीण इलाकों सड़कों का निर्माण नहीं किया, लेकिन हम उसमें नंबर एक हैं. यह भारत सरकार का कहना है.”

    Share:

    दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ब्रेडमैन की पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप 2.51 करोड़ रुपये में बिकी

    Wed Dec 23 , 2020
    दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रेडमैन की पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप करीब 2.51 करोड़ रुपये (340000 डॉलर) में बिकी है। ब्रेडमैन ने 1928 में ब्रिसबेन इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में यह कैप पहनी थी। यह क्रिकेट की किसी भी यादगार वस्तु के लिए दूसरी सबसे अधिक कीमत है। ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वॉर्न […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved