• img-fluid

    Mamta Banerjee के एक्स-रे और एमआरआई हुई, इलाज जारी

  • March 11, 2021

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल की चुनावी दंगल दिलचस्प होती जा रही है। बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने पहुंचे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने हमला किया है, जिसकी वजह से उनके सिर और पैर में गंभीर चोट आई हैं, हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी ही पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

    नंदीग्राम में नामांकन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गिरने और पैर में चोट लगने की घटना पूरे देश में सुर्खियों में छाई हुई है। सीएम ने दावा किया कि चार-पांच लोगों ने जानबूझकर उन्हें धक्का दिया। मौके पर पुलिस मौजूद नहीं थी और उन्हें जान से मारने की साजिश रची गई थी।



    वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) की सेहत को लेकर डाक्टरों ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एसएसकेएम अस्पताल (SSKM Hospital) में एक्सरे किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को इस सरकारी अस्पताल के वुडबर्न वार्ड के विशेष केबिन नंबर 12.5 में ले जाया गया और वहां चलती-फिरती मशीन की मदद से उनका एक्सरे किया गया। डाक्‍टरों ने कहा कि उनका इलाज जारी है।

    एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री को इसी परिसर के बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज (Bangur Institute of Neurosciences) में एमआरआई के लिए ले जाया गया। बनर्जी का उपचार कर रहे चिकित्सकीय दल से जुड़े डॉक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के बायें पैर का एक्सरे किया गया। हम एमआरआई भी करना चाहते थे। उनकी चोट का आकलन करने के बाद इलाज का अगला कदम तय किया जाएगा।

    विदित हो कि बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने पहुंचे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। जिसकी वजह से उनके सिर और पैर में गंभीर चोट आई हैं। घटना के तुरंत बाद ग्रीन कॉरीडोर बनाकर उन्‍हें कोलकाता के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

    Share:

    Parth Chatterjee's allegation: नए डीजीपी और एडीजी के आने के बाद ही हमला 

    Thu Mar 11 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee)  पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और राज्य के शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी (Parth Chatterjee’s allegation) ने साजिश का आरोप लगाया है और पुलिस महानिदेशक तथा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (ADG Law […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved