कोलकाता। पश्चिम बंगाल (Paschim Bangal) विधानसभा चुनाव के लिए कैंपेन के बीच बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) में जुबानी जंग जारी है। आज मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamta Banarji) ने बीजेपी पर चुनाव (Chunav) के दौरान पैसा (Paisa) बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान बीजेपी नेता (Neta) नकदी से भरा बैग लेकर आते हैं और मतदाताओं को पैसा देते हैं लेकिन जब कोई परेशानी आती है तब वे कहीं नजर नहीं आते।
ममता ने खड़गपुर की रैली में कहा, ”चुनाव के दौरान बीजेपी अगर पैसा बांटती है तो पैसे के पीछे नहीं भागें। याद रहे ये पब्लिक मनी है।” उन्होंने कहा कि परिवर्तन ममता बनर्जी का नारा है। आप ममता बनर्जी का नारा क्यों कॉपी करते है? बंगाल जीतने के बाद हम दिल्ली आएंगे और बीजेपी को हिला देंगे।” ममता ने एक अन्य रैली में कहा कि मैं एक बाघ की तरह हूं और मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगी। मैं केवल जनता के सामने अपना सिर झुकाती हूं। लेकिन बीजेपी जैसी पार्टी महिलाओं, दलितों पर अत्याचार करती है। मैं उनका समर्थन नहीं करती।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved