• img-fluid

    बढ़े Petrol-Diesel रेट के विरोध में ममता बनर्जी ने की ई-स्‍कूटर की सवारी

    February 25, 2021

    नई दिल्‍ली। देश में आसमान छूती पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Rate) की कीमतों के खिलाफ विपक्षी पार्टी लगातार विरोध जता रही हैं। इनमें कांग्रेस, सपा, बसपा के अलावा अब तृणमूल कांग्रेस (TMC) का भी नाम जुड़ गया है। गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तेल की इन बढ़ी कीमतों के विरोध में ई-स्‍कूटर की सवारी की।

    इस दौरान पीछे बैठी ममता बनर्जी ने गले में महंगाई के खिलाफ एक पोस्‍टर भी प‍हना हुआ था। इसका वीडियो भी सामने आया है। ममता बनर्जी ने पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में कोलकाता के महापौर फिरहाद हाकिम के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी की। कोलकाता में यह ई-स्‍कूटर रैली हरीश चटर्जी स्ट्रीट से राज्य सचिवालय नबन्ना तक निकाली गई।

    ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से राज्य सचिवालय के बीच पांच किलोमीटर का सफर स्कूटर पर तय किया और इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर मुख्यमंत्री का अभिभावदन करते नजर आए। ममता बनर्जी ने बाद में मोदी सरकार पर भी हमला बोला। उन्‍होंने कहा पहले नोटबंदी हुई, अब ईंधन के दाम बढ रहे हैं। मोदी सरकार सबकुछ बेच रही है। बीएसएनसल से लेकर कोयले तक इस देश में सबकुछ बेचा जा रहा है। यह सरकार नागरिक विरोधी है।

    Share:

    Mobikwik यूजर्स को झटका, अब देना होगा वॉलेट मेंटेनेंस चार्ज

    Thu Feb 25 , 2021
    नई दिल्ली। मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज करने, पानी और बिजली का बिल भरने, गैस सिलिंडर बुक करने या ऑनलाइन ऑर्डर के लिए आप मोबिक्विक वॉलेट (MobiKwik Wallet) का यूज करते होंगे। अगर आप भी देश के बड़े डिजिटल वॉलेट में से एक मोबिक्विक यूज करते हैं तो आपके लिए ये बुरी खबर है। दरअसल, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved