img-fluid

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर ममता बनर्जी, प्रियंका गांधी वाड्रा और सुप्रिया सुले ने दुख प्रकट किया

  • January 29, 2025


    नई दिल्ली । प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर (Over the stampede in Prayagraj Mahakumbh) ममता बनर्जी (Mamta Banerjee), प्रियंका गांधी वाड्रा और सुप्रिया सुले (Priyanka Gandhi Vadra and Supriya Sule) ने दुख प्रकट किया (Expressed Grief) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, एनसीपी-एसपी से सांसद सुप्रिया सुले, ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने दुख जताया।


    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संबंध में सोशल मीडिया हैंडल एक्स पोस्ट में कहा, “मुझे महाकुंभ में हुई भगदड़ के बारे में जानकर गहरा दुख पहुंचा है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। हमारे गंगासागर मेले से मेरी सीख यह है कि लोगों की विशाल सभा में तीर्थयात्रियों के जीवन से संबंधित मामलों में योजना और देखभाल अधिकतम होनी चाहिए।”

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इस घटना को लेकर दुख जताया। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, “तीर्थराज प्रयाग में मौनी अमावस्या के अवसर पर हुए हादसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। सरकार से अपील है कि घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था हो। मृतकों की पहचान कर उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचाया जाए और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोपरि रखकर त्वरित इंतजाम किए जाएं ताकि आगे के सभी स्नान सकुशल संपन्न हों। अखाड़ों के शाही स्नान की सदियों पुरानी परंपरा को भी संपन्न कराने का प्रयास किया जाना चाहिए। श्रद्धालुओं से विनती है कि धैर्य और शांति से स्नान-दान संपन्न करें। मां गंगा सबकी रक्षा करें।”

    एनसीपी-एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी प्रयागराज में मची भगदड़ को लेकर दुख जताया। उन्होंने कहा, “प्रयागराज में भगदड़ के कारण लोगों की मृत्यु से बहुत दुखी हूं। उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं , जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

    जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि प्रयागराज में मची भगदड़ ने संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संपर्क स्थापित किया है। राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता यह है कि वहां पर आने वाली भीड़ को कैसे व्यवस्थित और नियंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो पीड़ित परिवार हैं, जिनके घर में दुखद मृत्यु हुई है, ईश्वर उनके अपने चरणों में स्थान दें और जो घायल हुए हैं, वो शीघ्र स्वस्थ्य हो। आस्था और विश्वास एक महत्वपूर्ण पक्ष होता है, लेकिन इसके नाम पर आम लोग हठधर्मिता न करें। इससे बचे, और जो व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है, उसका अक्षरश: पालन करना करें।

    बीजू जनता दल प्रमुख नवीन पटनायक ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने भी एक्स पोस्ट में लिखा, “उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान से पहले भगदड़ में हुई जानमाल की हानि के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने परिवारवालों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

    Share:

    MP में ED का छापा, भोपाल, मुरैना और सीहोर के ठिकानों पर पहुंची टीम

    Wed Jan 29 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जय श्री गायत्री फूड (Jai Shree Gayatri Food) के मुख्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। गायत्री फूड कंपनी डेयरी प्रोडक्ट्स तैयार करती है। बुधवार सुबह ईडी की टीम ने प्रदेश की राजधानी भोपाल, मुरैना, सीहोर समेत कंपनी के अन्य ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved