नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ विधासनभा में लाये गये निंदा प्रस्ताव में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, जबकि स्थानीय बीजेपी नेता और केंद्रीय बीजेपी नेताओं पर साजिश रचने का आरोप लगाया.
ममता बनर्जी ने विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ लाये गये निंदा प्रस्ताव पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल में सीबीआई ने 109 मामले दर्ज किए हैं. कानून के तहत केवल 50 मामले हैं. मुझे विश्वास नहीं होता कि नरेंद्र मोदी ये सब कर रहे हैं. बीजेपी कुछ नेता हैं, जो हमारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं.”
बता दें कि विधानसभा में निंदा प्रस्ताव 64 के मुकाबले 189 मतों से पास हो गया. ममता बनर्जी ने कहा कि प्रत्येक मंत्री, नेता और विधायक का फोन टेप किया जा रहा है. वह प्रधानमंत्री जी को कुछ नहीं बोलेंगी. कल उनका जन्म दिन था. मैंने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी.
ममता ने कहा- प्रधानमंत्री जी अपने नेताओं पर लगाए लगाम
ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी और सरकार एक नहीं है. पार्टी और सरकार को एक साथ नहीं देखें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, अपने पार्टी को नेताओं संभालें. यह 100 दिन का पैसा बंद करने की कोशिश कर रहे हैं. आपके खिलाफ ही पेगासास किया जा रहा है. पेगासास से सभी कंट्रोल किया जा रहा है. एक दिन पेगासास का शिकार आप लोगों भी होंगे. मैं सम्मान करती हूं. कोई माऊ-माऊ करने वालों का सम्मान नहीं करती हूं.
ममता बनर्जी ने कहा कि नारदा- शारदा में टीएमसी के कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई. विरोधी दल के नेता के घर में कितनी छापेमारी हुई? ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए कहा कि एक आरोप साबित करें. एक आरोप साबित करके दिखा दें. मैं चुनौती देती हूं. आप मुझे 24 घंटे का समय दें, हमारे हाथ में ईडी और सीबीआई का नेतृत्व दें, मैं दिखाऊंगी कि पैसे कहां से और कितनी नकदी निकलती है.
केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा है दुरुपोयग
इसके पहले राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियों पर हमला बोला और कहा, ”हमारे देश में जो सत्ता में हैं, वे संत हैं. विपक्षी सीटों पर बैठने वाले बेईमान है. सरकारी टीम में वॉशिंग मशीन है. वह एक संत हैं जब उन्होंने पार्टी बदली और सरकारी पार्टी में प्रवेश किया. यह सरकार दमन की सरकार है. सोनिया, अभिषेक… सब बेईमान हैं. वे सभी संत हैं. सीबीआई के पास बेहतरीन अफसर हैं. लेकिन उनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और इसलिए कई व्यापारी करोड़ों रुपये लेकर यहां से भाग गए, लेकिन सीबीआई के पास उन्हें पकड़ने की ताकत नहीं है. 81 हजार करोड़ की चोरी कर फरार हो गए, लेकिन ईडी-सीबीआई उनके पीछे नहीं जाती. वे विपक्ष के पीछे भागते हैं. राज शक्ति के पास आखिरी बात नहीं है, लोगों की आखिरी बात होगी और वे ममता के साथ हैं. यह सरकार एक दिन खत्म हो जाएगी.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved