पटना । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM) ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने आज (Today) पटना में (In Patna) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Bihar) लालू यादव और उनके परिवार (Lalu Yadav and His Family) से मुलाकात की (Met) ।
इससे पहले पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की होने वाली बैठक को लेकर नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष की एकता बैठक में शामिल होने के लिए पटना हवाई अड्डे पर पहुंचीं गई है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा -मुझे बिहार में आकर बहुत अच्छा लगता है, हम लालू जी की बहुत इज्जत करते हैं उनसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्हें देखकर और बातकर के लगा कि आज भी वो बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved