नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को हरियाणा के सूरजकुंड (Haryana’s Surajkund) में आयोजित होने वाले राज्यों के गृह मंत्रियों के दो दिवसीय चिंतन शिविर (day meditation camp) को संबोधित करेंगे। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित राज्यों के गृह मंत्रियों (Home Ministers) की एक महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे। दो दिवसीय चिंतन शिविर की शुरुआत 27 अक्टूबर को होगी और यह 28 तारीख को समाप्त होगा।
ममता बनर्जी के पास ही राज्य के गृह विभाग का प्रभाग है और उन्हें कथित तौर पर पिछले महीने शाह से बैठक में भाग लेने का आमंत्रण मिला था। आज से शुरू होने वाला दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ (Chintan Shivir) साइबर अपराध प्रबंधन के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र के विकास, आपराधिक न्याय प्रणाली में आईटी के उपयोग में वृद्धि, महिलाओं की सुरक्षा, तटीय सुरक्षा और अन्य आंतरिक सुरक्षा मुद्दों जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए राज्य के गृह सचिव बीपी गोपालिका या पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय को नहीं भेजेगी बल्कि अतिरिक्त महानिदेशक (होमगार्ड) नीरज कुमार सिंह को भेजेगी।
मुख्यमंत्री के लिए राज्य छोड़ना संभव नहीं होगा। हमारे गृह सचिव और डीजीपी उसी कारण से चिंतन शिविर में शामिल नहीं होंगे। प्रधानमंत्री मोदी 28 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘चिंतन शिविर’ को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। फरीदाबाद सहित आसपास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved