• img-fluid

    रेड रोड पर ममता ने फहराया तिरंगा, कहा- आजादी को कुचलने वालों के खिलाफ एकजुट होना जरूरी

  • August 15, 2021

    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने ध्वजारोहण किया। हालांकि इस दौरान भी उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। कोलकाता (Kolkata) के राजपथ रेड रोड पर ध्वजारोहण के दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और संबोधन के दौरान कहा कि जो लोग आजादी को कुचल रहे हैं उनके खिलाफ एकजुट होना जरूरी है।

    इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ठ सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ लक्खी भंडार, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, कन्याश्री पर आधारित कई मनोमोहक झांकियां भी निकाली गईं।

    इसके पहले ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आइए हम सब मिलकर उन सभी ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद करें, जो हमारी आजादी को कुचलने का लक्ष्य रखती हैं। हमें उन लोगों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने इस दिन के लिए लंबी और कठिन लड़ाई लड़ीं। मेरे सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिन्द!


    उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से किया सम्मानित
    बनर्जी ने ‘उत्कृष्ट सेवा के लिए 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी ,सौमेन मित्रा, अतिरिक्त महानिदेशक (सुधारात्मक सेवाएं) पीयूष पांडे, पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर बंगाल) देवेंद्र प्रकाश सिंह को पुलिस पदक’ से सम्मानित किया । सौमेन मित्रा को इस साल विधानसभा चुनाव के संचालन में ‘‘उनकी सराहनीय सेवा’’ के लिए पुरस्कार दिया गया। वह इस साल सेवानिवृत्त भी होने वाले हैं। आईपीएस अधिकारी – पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) आनंद कुमार, कूच बिहार एसपी सुमित कुमार, सुंदरबन एसपी भास्कर मुखर्जी, पूर्व मेदिनीपुर एसपी अमरनाथ के., पश्चिम मेदिनीपुर एसपी दिनेश कुमार, कोलकाता पुलिस संयुक्त आयुक्त सैयद वकार रजा और कोलकाता पुलिस विशेष कार्यबल (एसटीएफ) उपायुक्त अपराजिता राय को ‘प्रशंसनीय सेवा के लिए पुलिस पदक’ दिए गये।

    ध्वजारोहण से पहले निकाली गई झांकियों में दुआरे सरकार, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लक्खी भंडार, जल भरो, खेला होबे, कन्या श्री सहित राज्य सरकार के कई विभागों की झांकियां निकाली गईं। कोरोना की वजह से साधारण दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी और रेड रोड के करीब सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से दो हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई थी।

    Share:

    बृहस्पति की वक्री चाल से इन 3 राशि वालों को हो रहा लाभ, जानें आपकी राशि तो नही शामिल

    Sun Aug 15 , 2021
    गुरु ज्ञान, शिक्षक, संतान, बड़े भाई, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, धन, दान, पुण्य और वृद्धि आदि के कारक ग्रह देवगुरु बृहस्पति इस समय कुंभ राशि (Aquarius) में विराजमान हैं। गुरु इस समय कुंभ राशि में वक्री चाल चल रहे हैं। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार गुरु हर 13 महीने में लगभग 4 महीने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved