img-fluid

हनुमान जयंती समारोह के लिए केंद्र से अर्धसैनिक बल मंगाए ममता बनर्जी सरकार – कलकत्ता हाईकोर्ट

April 05, 2023


कोलकाता (प.बंगाल) । कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार (Mamta Banerjee Government) हनुमान जयंती समारोह के दौरान (During Hanuman Jayanti Celebrations) शांति बनाए रखने के लिए (To Keep the Peace) केंद्र से अर्धसैनिक बल (Paramilitary Forces from the Center) मंगाए (Should Call) । यह आदेश रामनवमी के जुलूस के दौरान बंगाल के हावड़ा और हुगली जिलों में हुई हिंसा की पृष्ठभूमि में आया है।


अदालत ने राज्य पुलिस को उन क्षेत्रों में रूट मार्च करने का निर्देश दिया, जहां हनुमान जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। अदालत ने कहा कि रामनवमी के दौरान और उसके बाद सांप्रदायिक हिंसा के बाद जिन क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू है, वहां किसी भी रैली की अनुमति नहीं दी जाएगी। अर्धसैनिक बल विश्वास पैदा करेंगे और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

अदालत ने कहा, “अगर स्थानीय पुलिस को शांति भंग होने की आशंका है, तो पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। रोकथाम इलाज से बेहतर है। राज्य पुलिस को अर्धसैनिक बलों की सहायता लेने का निर्देश दिया जाता है।” कोर्ट ने राज्य प्रशासन से अपने खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने के लिए भी कहा। अदालत ने कहा कि हावड़ा के शिबपुर में छतों से पथराव किया गया। अगर ख़ुफ़िया जानकारी होती तो इस तरह के पूर्व नियोजित हमलों को रोका जा सकता था। ख़ुफ़िया तंत्र को मज़बूत किया जाना चाहिए।

अदालत ने संवेदनशील स्थिति को देखते हुए ऐसे त्योहारों के आयोजन पर किसी भी सार्वजनिक बयान के खिलाफ भी चेतावनी दी। अदालत ने राज्य से कहा कि केंद्रीय बलों की मांग करने का उसका आदेश राज्य तंत्र की विफलता नहीं है, बल्कि राज्य तंत्र की सहायता के लिए एक कदम है।

Share:

इसी महीने एक बार फिर MP का दौरा करेंगे PM मोदी, पंचायती राज सम्मेलन में होंगे शामिल

Wed Apr 5 , 2023
रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 1 अप्रैल को राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) के दौरे पर पहुंचे थे। जबकि इसी महीन में पीएम दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के रीवा (Reva) आने वाले हैं। जहां वह पंचायती राज सम्मेलन में शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved