img-fluid

ममता बनर्जी ने राज्यपाल को नहीं दिया जवाब, धनखड़ ने कहा- यह CM का संवैधानिक कर्तव्य

February 17, 2022


कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर राजभवन बुलाया था। अब राज्यपाल ने सीएम से कई मुद्दों पर मांगी गई जानकारी जल्द भेजने को कहा है। धनखड़ ने कहा कि उन्होंने सीएम से जो जानकारी मांगी थी, उसका अब तक जवाब नहीं दिया गया है।

दरअसल, राज्यपाल धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच टकराव की स्थिति है। ममता बनर्जी ने गैर-भाजपा शासित राज्यों के राज्यपालों के अति सक्रियता के खिलाफ एमके स्टालिन से बात की थी। उन्होंने राज्यपाल की सक्रियता की बात कही थी। उन्होंने स्टालिन से बीजेपी विरोधी गठबंधन को मजबूत करने की बात कही थी। जिसका तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने भी ट्वीट कर समर्थन किया था। उसके बाद बंगाल के राज्यपाल ने पत्र लिखकर 15 फरवरी को ममता बनर्जी को राजभवन आकर बातचीत करने का न्योता दिया था। जिससे कई मुद्दों पर संवैधानिक गतिरोध को टाला जा सके।

[relost]

राज्यपाल ने इस मामले पर कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से उनके पत्र का कोई जवाब नहीं मिला है। राज्यपाल ने ट्वीट कर लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संवाद, चर्चा और विचार-विमर्श के लिए उन्हें राजभवन बुलाया गया है। उन्हें अगले सप्ताह जब समय हो राजभवन आकर मिलें। एक संवैधानिक सरकार में बातचीत जरुरी है। जिससे राज्यपाल और सीएम के बीच बन रहे गतिरोध को टाला जा सके।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को इस पर जल्द जवाब देने को कहा है। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें अभी तक जवाब नहीं मिला है। उन्होंने 15 फरवरी को भेजे गए पत्र की कॉपी भी ट्वीट की है। राज्यपाल ने कहा कि धारा 167 के तहत मुख्यमंत्री का संवैधानिक कर्तव्य बनता है कि राज्यपाल की ओर से मांगे गई जानकारी का वो जवाब दें। बता दें कि ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर कई आरोप लगाते हुए उन्हें ट्वीटर पर ब्लॉक कर दिया था।

Share:

'सपा का मतलब संपत्ति इकट्ठा कर परिवार का भला करो' - अमित शाह

Thu Feb 17 , 2022
शिकोहाबाद । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि सपा का मतलब (SP means)संपत्ति इकट्ठा करना (Collecting Assets) और परिवार का भला करना (Do Good to the Family) है। शिकोहाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा कहने के लिए ही समाजवादी पार्टी है। सपा के दो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved