• img-fluid

    ममता बनर्जी का दावा- केंद्र सरकार ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सभी बैंक खाते किए सील

  • December 27, 2021

    नई दिल्ली: मदर टेरेसा (Mother Teresa) के मिशनरीज ऑफ चैरिटी (Missionaries of Charity) के सभी बैंक खातों (Bank Account) को फ्रीज कर दिया गया है. ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ट्वीट (Tweet) कर दुख व्यक्त किया है. साथ ही केंद्रीय मंत्रालय (central ministry) को कसूरवार ठहराया है.

    उन्होंने कहा कि यह सुनकर स्तब्ध हूं कि क्रिसमस पर केंद्रीय मंत्रालय ने ऐसा फैसला किया है. उनके 22,000 रोगियों और कर्मचारियों को भोजन और दवाओं के बिना छोड़ दिया गया है. जबकि कानून सर्वोपरि है, मानवीय प्रयासों से समझौता नहीं किया जाना चाहिए.

    सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार के इशारे पर सभी खातों को फ्रीज कर दिया गया है. क्रिसमस के दौरान सभी खातों में लेनदेन बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सब कुछ जानते हैं, हम अभी कुछ नहीं कहने वाले हैं.

    गुजरात में मिशनरी ऑफ चैरिटी के बाल गृह पर FIR
    गुजरात में ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ की ओर से चलाए जा रहे एक बाल गृह के खिलाफ कथित तौर पर वहां रह रही बच्चियों के जबरन धर्मांतरण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोप लगाया गया है कि हिंदू लड़कियों को कथित तौर पर क्रॉस पहनाकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करने और उन्हें पाठ के लिए बाइबिल देने की कोशिश की गई.


    प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रबंधन ने धर्म परिवर्तन के प्रयास के उद्देश्य से लड़कियों के पाठ करने के लिए स्टोररूम की मेज पर एक बाइबिल रखी थी. वहीं, अधिकारी के मुताबिक, धर्मांतरण से संबंधित गुजरात धर्म स्वतंत्रता कानून की धारा तीन और चार (किसी व्यक्ति का धर्म बदलवाने, प्रलोभन देने या धोखाधड़ी के माध्यम से धर्म बदलने का प्रयास करने) के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295 (ए) और 298 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि कथित घटनाएं इस साल 10 फरवरी से 9 दिसंबर के बीच हुईं. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

    क्या है मिशनरीज ऑफ चैरिटी?
    1950 में मदर टेरेसा ने कलकत्ता (अब कोलकाता) में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की थी. ये एक रोमन कैथोलिक स्वयंसेवी धार्मिक संगठन है, जो दुनिया के 120 से भी ज्यादा देशों में विभिन्न मानवीय कार्यों में योगदान दे रहा है. इसकी 4500 से भी ज्यादा ईसाई मिशनरियों की मंडली है.

    इसमें शामिल होने के लिए 9 सालों की सेवा और परीक्षण के बाद, सारे ईसाई धार्मिक मूल्यों पर खरा उतारकर इस संगठन के विभिन्न कार्यों में अपनी सेवा देने के बाद ही शामिल किया जाता है. सदस्यों को 4 संकल्पों पर अडिग रहना होता है. पवित्रता, दरिद्रता, आज्ञाकारिता और दिल से गरीबों की सेवा में अपना जीवन व्यतीत करेंगे. मिशनरी विश्व भर में, गरीब, बीमार, शोषित और वंचित लोगों की सेवा और सहायता में अपना योगदान देते हैं. उन्हें युद्ध पीड़ितों और एड्स पीड़ितों की सेवा में भी समर्पित रहना पड़ता है.

    Share:

    बिहार में भाजपा कार्यालय के सामने वार्ड सचिवों का प्रदर्शन

    Mon Dec 27 , 2021
    पटना । बिहार (Bihar) भारतीय जनता पार्टी कार्यालय (BJP office) के बाहर सोमवार को वार्ड सचिवों (Ward secretaries) ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया (Protest) । इस दौरान उन्होंने जमकर बवाल काटा और कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए। बाद में इन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved