नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर राज्य के विकास के संदर्भ में झूठ बोलने का आरोप लगाया है और राज्य की स्थिति पर शाह द्वारा दिए गए आंकड़ों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। ममता ने कहा कि अमित शाह जानबूझकर पश्चिम बंगाल की निराशाजनक तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रहे हैं।
पिछले 10 वर्षों में तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में बंगाल में राजनीतिक हत्याएं कम हुई हैं। सभी विकास सूचकांकों पर पश्चिम बंगाल अन्य राज्यों से आगे है। मुख्यमंत्री 28 दिसंबर को बीरभूम जिले में एक आधिकारिक बैठक के लिए जाएंगी और अगले दिन एक रोड शो करेंगी। बोलपुर में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में शाह ने राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया था और कहा था कि पश्चिम बंगाल कई मामलों में देश के ज्यादातर हिस्सों से अधिक पिछड़ा है और भ्रष्टाचार तथा उगाही में आगे है।
बनर्जी ने कहा, ‘मैं अमित जी को बताना चाहती हूं कि आप गृह मंत्री हैं और आपको यह शोभा नहीं देता की आप अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से दिए गए झूठ की जांच किये बिना उसका बखान करें।”
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं केवल दो चीजों पर बोलना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि हम उद्योग में शून्य हैं, हम एमएसएमई में नंबर एक पर हैं।” बनर्जी ने कहा, ‘उन्होंने यह भी कहा कि हमारे गांवों में हमने सड़कें नहीं बनाईं। हम उसमें भी नंबर एक पर हैं और यह जानकारी भारत सरकार ने साझा की है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved