• img-fluid

    मलयालम फिल्‍म इंडस्ट्री में यौन शोषण मामले पर ममूटी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कोई पावरहाउस ग्रूप नहीं

  • September 02, 2024

    मुंबई। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट (Justice Hema Committee report) ने कई महिला कलाकारों को अपने साथ हुए शोषण की शिकायत करने का साहस दिया है. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी (Mammootty) ने संकटकाल में हेमा कमेटी रिपोर्ट और यौन शोषण (Sexual Exploitation) के मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वे फेसबुक पर आए और हेमा कमेटी रिपोर्ट का समर्थन किया. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बेहतर बनाने के लिए जरूरी बदलाव की पैरवी भी की.

    ममूटी ने कहा कि वे एक्टर्स के संगठन और लीडर्स की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने अनुरोध किया कि सभी इंडस्ट्री में सुधार के लिए साथ आए हैं. उन्होंने मलयालम में कहा, ‘कुछ भी बुरा होने से रोकने के लिए, फिल्म निर्माताओं को सजग रहना होगा. फिल्म इंडस्ट्री को समझने के लिए सरकार ने जस्टिस हेमा कमेटी का गठन किया था, जिसने रिपोर्ट तैयार की और समाधान सुझाए और गलत रोकने के लिए एक्शन लेने की सलाह दी.’



    ममूटी ने कहा, ‘मैं रिपोर्ट में दी गई सलाह और समाधान का पूरे दिल से समर्थन करता हूं. सभी फिल्म समितियों को साथ आकर इन्हें लागू करना चाहिए.’ उन्होंने आग्रह किया कि सभी पुलिस को अपना काम करने दें और कोर्ट को दंड देने का निर्णय करने दें. वे आखिर में बोले, ‘शिकायतों पर पुलिस मजबूती के साथ जांच कर रही है. जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट का पूरा वर्जन कोर्ट के सामने है. पुलिस ईमानदारी से जांच करे. अदालत को सजा तय करने दीजिए. ममूटी ने फिल्म इंडस्ट्री में किसी ‘पावर सेंटर’ से इनकार किया. ममूटी के बयान से पहले मोहनलाल ने रिपोर्ट पर रिएक्ट किया था.

    मोहनलाल ने एएमएमए का किया बचाव
    ममूटी के बयान से पहले मोहनलाल ने रिपोर्ट पर रिएक्ट किया था. ममूटी ने अपने बयान में कहा था, ‘मैं पिछले दो बार से एएमएमए का अध्यक्ष था. हेमा कमेटी की रिपोर्ट के प्रति पूरा मलयालम सिनेमा जिम्मेदार है, लेकिन सभी सवाल सिर्फ एएमएमए से पूछे जा रहे हैं. एएमएमए सभी सवालों के जवाब नहीं दे सकती. ये सवाल हर किसी से पूछा जाना चाहिए. यह बहुत मेहनती इंडस्ट्री है. इसमें बहुत सारे लोग शामिल हैं, लेकिन इसमें हर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. जिम्मेदार लोग दंडित होंगे.’

    Share:

    मणिपुर के गांव में पांच खाली पड़े घरों को जलाया, पुलिस का दावा- संदिग्ध उग्रवादियों को खदेड़ा

    Mon Sep 2 , 2024
    इंफाल। मणिपुर में पिछले साल भड़की हिंसा के बाद अभी भी तनाव बना हुआ है। यहां के इंफाल पश्चिम जिले के एक गांव में संदिग्ध उग्रवादियों ने कम से कम पांच खाली पड़े घरों को जला दिया। इसकी जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों ने रविवार दोपहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved