नई दिल्ली। ओडिशा (Odisha) के कालाहांडी (Kalahandi) जिले में 24 वर्षीय एक अध्यापिका , ममिता महेर की निर्मम हत्या(Mamita Maher murder) को लेकर राज्य की बीजद सरकार (BJD government) पर निशाना साधते हुए (Targetstargets) भाजपा (BJP) ने इस पूरे मामले में राज्य सरकार के एक कद्दावर मंत्री दिब्य शंकर मिश्रा को जिम्मेदार बताया है।
संबित पात्रा ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पार्टी के महिला नेताओं की 3 सदस्यीय कमेटी बनाई है जो राज्य में जाकर पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंपेगी। पार्टी अध्यक्ष द्वारा बनाई गई इस 3 सदस्यीय कमेटी में हरियाणा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तमिलनाडु से विधायक वानाती श्रीनिवासन और पश्चिम बंगाल से विधायक श्रीरूपा मित्र चौधरी को शामिल किया गया है।
नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राज्य के गृह और ऊर्जा मंत्री दिब्य शंकर मिश्रा पर इस पूरे मामले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पूछा कि अभी तक इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई ? नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह महिला जिस स्कूल में कार्यरत थी, वहां के महिला हॉस्टल में एक सेक्स रैकेट चल रहा था। वहां मासूम छात्राओं और अध्यापिकाओं का शोषण हो रहा था।
संबित पात्रा ने ममिता महेर के 8 अक्टूबर से गायब होने का दावा करते हुए यह आरोप भी लगाया कि पुलिस को इस पूरे मामले की सच्चाई और इसमें बड़े लोगों के शामिल होने की जानकारी थी इसलिए परिवारवालों के जाने पर उन्होंने एफआईआर करने तक से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के दबाव की वजह से पुलिस को मजबूरी में एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। लेकिन इस पूरे मामले में जिस मंत्री का नाम आ रहा है ( दिब्य शंकर मिश्रा), वह अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved