• img-fluid

    तीसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी Mamata, नहीं जाएंगे दिलीप घोष

  • May 05, 2021

    कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराकर प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) आज तीसरी बार मुख्यमंत्री (Chief Minister) के तौर पर शपथ लेंगी। हालांकि इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष (BJP President Dilip Ghosh) नहीं जाएंगे। बुधवार सुबह उन्होंने कहा है कि राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं, इसलिए ममता के शपथ ग्रहण में जाने का कोई औचित्य नहीं है।


    बनर्जी आज सुबह राजभवन में एक छोटे से समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी के फैलाव को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह को बेहद सादगी से आयोजित किया जा रहा है। दो मई को विधानसभा चुनावों में जीत के बाद ही शपथ ग्रहण के सादगी से आयोजन की घोषणा कर दी गई थी। अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि समारोह के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, पिछली विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान और माकपा के वरिष्ठ नेता बिमान बोस को निमंत्रण भेजा गया है। साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान व बीसीसीआई के मौजूदा चेयरमैन सौरभ गांगुली को भी आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य और दिलीप घोष को भी आमंत्रण दिया गया था। सुबह 10.45 बजे शुरू होने वाले समारोह के लिए कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर किसी भी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री या राजनेता को बुलावा नहीं भेजा गया है।

    अधिकारी ने बताया कि बुधवार को टीएमसी की तरफ से महज ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ही शपथ ग्रहण करेंगी। उनकी कैबिनेट के अन्य मंत्री बाद में शपथ लेंगे। टीएमसी (TMC) सूत्रों ने कहा कि समारोह में ममता के भांजे व टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और टीएमसी (TMC) नेता फिरहाद हाकिम भी उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण के तत्काल बाद ममता बनर्जी राज्य सचिवालय जाएंगी, जहां उन्हें कोलकाता पुलिस की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

    Share:

    कोरोना से पिता की मौत, बेटी चिता में कूदी, 70 प्रतिशत जली, हालत गंभीर

    Wed May 5 , 2021
    बाड़मेर। देशभर में कोरोना (COVID-19) से हाहाकार मचा हुआ है. इस दौरान कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं कि उन्हें देख और सुनकर शरीर काम करना बंद कर देता है। ऐसी ही एक घटना हुई है पश्चिमी राजस्थान(Rajasthan) के बाड़मेर जिले (Barmer District) में. यहां कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के चलते पिता की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved