कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) व्हील चेयर पर बैठकर नंदीग्राम (Nandigram) में एक पोलिंग बूध पर पहुंच गईं और मतदान केंद्र का जायजा लिया।
ममता ने लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान ममता ने आरोप लगाया कि बूथ पर वोटिंग सही ढंग से नहीं हो रही है। यहां पहुंचे कुछ बाहरी लोग, स्थानीय लोगों को मतदान नहीं करने दे रहे हैं। इसकी शिकायत ममता ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से भी की। हालांकि ममता यहीं नहीं रुकीं। इसके बाद उन्होंने पोलिंग बूथ से ही बंगाल राज्यपाल को फोन किया और बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की।
Issues flagged @MamataOfficial a while ago on phone have been imparted to the concerned.
There is full assurance of the concerned to adherence to rule of law.
Am confident all will act in right spirit and earnestness so that democracy flourishes.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) April 1, 2021
राज्यपाल ने ट्वीट करते हुए दिया जवाब
बनर्जी की शिकायत के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘ममता बनर्जी ने एक चिंता व्यक्त की है, मैंने उन्हें सही एक्शन का भरोसा दिया है। उम्मीद है कि सही भावना से काम किया जाएगा, ताकि लोकतंत्र आगे बढ़े।’
आपस में भिड़े TMC और BJP कार्यकर्ता
इस दौरान ममता के सामने ही पोलिंग बूथ पर TMC और BJP के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जिसके बाद पैरा मिलिट्री फोर्स ने स्थिति संभाली और झगड़े को शांत कराया। बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे, तभी TMC कार्यकर्ता हाथापाई पर उतर आए। वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक, विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1:30 बजे तक पश्चिम बंगाल में 58।15 प्रतिशत मतदान हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved