• img-fluid

    Mamata के पास न गाड़ी न बंगला, पेंटिंग्स और किताबों की रॉयल्टी से होती है कमाई

  • March 12, 2021

    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की बहुचर्चित नंदीग्राम सीट (Nandigram Seat) से उम्मीदवार के तौर पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपना नामांकन पत्र भर दिया है। आयोग के पास दाखिल हलफनामे में उन्होंने जानकारी दी है कि उनके पास कोई मकान अथवा गाड़ी नहीं है। सीएम ने अपनी पेंटिंग्स (Paintings) और किताबों (books) की रॉयल्टी को कमाई का जरिया बताया है। हलफनामा के अनुसार 66 वर्षीय ममता बनर्जी की कुल संपत्ति लगभग 16 लाख की है, जिसमें 10 लाख की आय वित्त वर्ष 2019-20 की है। इसके अलावा, बैंक ब्याज भी कमाई का जरिया है।


    ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर कोई केस दर्ज नहीं है। वह सात बार सांसद रही हैं, लेकिन कोई भी पेंशन नहीं लेती हैं और न ही सीएम के बाबत बंगाल सरकार से कोई वेतन ही लेती हैं। हलफनामे के मुताबिक ममता के पास 16,72,352.71 रुपये की चल संपत्ति है। अचल संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है। चल संपत्ति में नकदी के तौर पर 69,255.00 रुपये और तीन बैंक खातों में 12,02,356.71 रुपये, 1,51,000 रुपये और 13,53,356.71 रुपये जमा हैं। ममता का नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 18,490.00 रुपये का निवेश भी है। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के पास 43,837.00 रुपये मूल्य के गहने हैं। ममता ने वित्त वर्ष 2019-20 में 10,34,370.00 रुपये की आय दिखाई है। ममता के पास कोई भूमि भी नहीं है। ममता के पास अपनी कार नहीं है।

    पांच साल में घटी संपत्ति
    हलफनामे के अनुसार ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की संपत्ति पांच साल में घटी है। 2015-16 में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की आय 17 लाख से अधिक थी जबकि 2019-20 में यह 10 लाख पर पहुंच गई है। इस दौरान उनकी संपत्ति में भी गिरावट हुई है। ममता बनर्जी ने अपनी पढ़ाई के बारे में भी बताया है। वह एलएलबी पास हैं। 1982 में कोलकाता यूनिवर्सिटी (Kolkata University) से ममता दीदी ने एलएलबी की डिग्री हासिल की थी। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 1970 में मैट्रिक परीक्षा पास की थी। उन्हें विरासत में भी कोई संपत्ति नहीं मिली है। ममता की न तो किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान के प्रति कोई देनदारी है और न ही कोई आयकर बकाया है।

    Share:

    Balaghat: 4 लाख 94 हजार के नकली नोटों के साथ चार आरोपित गिरफ्तार

    Fri Mar 12 , 2021
    बालाघाट । Balaghat जिले के बैहर थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन पुलिस ने गुरुवार को चार आरोपितों को नकली नोट (Fake note) के साथ पकड़ा है। बताया गया है कि आरोपित बैहर के मुक्की रोड स्थित बम्हनी चौराहा पर नकली नोट खपाने की मंशा से पहुंचे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved