देश

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को खत लिखा, नीट को समाप्त कर पुरानी व्यवस्था लागू करें

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने नीट ( NEET) के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र (letter) लिखा है। इस पत्र में ममता बनर्जी ने नीट को समाप्त करने की मांग की है। बंगाल सीएम ने लिखा है कि नीट को समाप्त कर पुरानी व्यवस्था (old system) लागू की जाए। उल्लेखनीय है कि पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत राज्य सरकारों द्वारा नीट परीक्षा का आयोजन कराया जाता था।



पत्र में ममता बनर्जी ने लिखा कि ‘नीट परीक्षा में पेपर लीक होने, परीक्षा कराने वाले अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने, छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने आदि के गंभीर आरोप लग रहे हैं। इन आरोपों पर तुरंत ध्यान देने और पूरी निष्पक्षता से जांच कराने की जरूरत है। इन घटनाओं से लाखों छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। ऐसी घटनाएं न सिर्फ देश में मेडिकल परीक्षा की गुणवत्ता से समझौता हैं बल्कि इसका देश में स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है।’

Share:

Next Post

India vs South Africa टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में बनेगा इतिहास, 17 साल में पहली बार होगा ऐसा!

Fri Jun 28 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । रोहित शर्मा (New Delhi)की अगुवाई वाली टीम इंडिया(Team India) ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल(England reach semi-final) में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024(t20 world cup 2024) के खिताबी मुकाबले(Title matches) में अपनी जगह बना ली है। भारत का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप के 17 […]